
यूपी में फिर एक्टिव हुआ मानसून
यूपी में जुलाई माह में संभावनाओं से भी कम बारिश हुई है। और अब अगस्त माह में भारी बारिश की उम्मीद लगाए हुए हैं। खास तौर से किसानों के खेतों में पानी की कमी हैं। वहीं बीते 24 घण्टे से हो रही बरसात किसानों को राहत मिल गई है। और आगे भी अभी 11 अगस्त तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
यूपी में भारी बारिश के संकेत
यूपी के पूर्वी और मध्य क्षेत्रो में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। लेकिन इस बीच मौसम विभाग में अगस्त में फिर मानसून एक्टिव होने के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई है। और अगले कुछ ही घण्टों में यूपी के 40 जनपदों में बादल छाए रहने, बिजली गिरने और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में फिर एक्टिव हुआ मानसून
दक्षिण दिशा से एक बार फिर मानसून की तीव्रता उत्तर प्रदेश में बढ़ गई है। उत्तर, पश्चिमी व मध्य में प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिसके चलते प्रदेश के 40 जिलों में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में माध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में उमस से राहत के मिले संकेत
यूपी में बीते दिन से ही कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया जो सुबह तक जारी रहा। और आज भी जारी रहने की उम्मीद है। बारिश से अयोध्या, लखनऊ सहित अन्य जिलों में उमस से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो 11 अगस्त तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। IMD ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
पश्चिमी यूपी में गरजेंगे बादल और बिजली
यूपी मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी यूपी में भी कुछ स्थान पर ही गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो अयोध्या, लखनऊ, कानपुर, भदोई, जालौन व उसके आसपास के क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा व आसपास इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
इस सबके अलावा मौसम विभाग ने अम्बेडकर नगर, अमेठी, बहराइच, गोंद, बलरामपुर, महराजगंज, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर के साथ रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, जालौन में समेत कई जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।
Published on:
08 Aug 2023 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
