18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व पर्यटन दिवस पर अयोध्या में हेरिटेज वाक का हुआ आयोजन….पर्यटन अधिकारी ने कहा गोल्डन हेरिटेज है अयोध्या

राम नगरी अयोध्या में विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित हेरिटेज वॉक में शामिल हुए मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, अवध विश्वविद्यालय प्रोफेसर व छात्र सहित जिला प्रशासन के अधिकारी भी रहे मौजूद

3 min read
Google source verification
विश्व पर्यटन दिवस पर अयोध्या में हेरिटेज वाक का हुआ आयोजन....पर्यटन अधिकारी ने कहा गोल्डन हेरिटेज है अयोध्या

विश्व पर्यटन दिवस पर अयोध्या में हेरिटेज वाक का हुआ आयोजन....पर्यटन अधिकारी ने कहा गोल्डन हेरिटेज है अयोध्या

अयोध्या. विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर राम नगरी अयोध्या में हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया पर्यटन विभाग के द्वारा किए गए आयोजन में अयोध्या मंडल के मंडलायुक्त समेत अवध विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं स्थानीय गणमान्य लोग शामिल रहे हेरिटेज वॉक के जरिए आगामी पीढ़ी को ऐतिहासिक बिल्डिंग के इतिहास और राम नगरी की जानकारी दी जा सके।

अयोध्या के प्राचीन मंदिरों के रास्ते वॉक पर निकले अधिकारी

अयोध्या में आयोजित हेरिटेज वॉक प्राचीन मंदिर हनुमानगढ़ी से प्रारंभ की गई जिसके बाद रामकोट, दशरथ महल, कनक भवन, मतगजेंद्र मंदिर, अशर्फी भवन, झुनकीघाट, लक्ष्मण किला, सहित दर्जनों मंदिरों के ऐतिहासिक और प्राचीन होने की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस हेरिटेज वाक में भगवान शिव व माता पार्वती का स्वरूप आकर्षण का केंद्र बना रहा। और अयोध्या के मंडलायुक्त नवदीप रिणवा के द्वारा इस हेरिटेज वॉक का शुभारंभ कराया गया। इस दौरान अयोध्या के क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी संस्कृत विभाग के अधिकारियों के साथ अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर व छात्र भी इस आयोजन में शामिल हुए।

गोल्डन हेरीटेज की शैली में शामिल हो रही अयोध्या

आगामी दिनों में राम नगरी को हेरिटेज नगरी के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके लिए बाकायदा हेरिटेज नगरी में भी गोल्डन हेरिटेज के शैली में राम नगरी आ रहा है दरअसल भगवान राम की नगरी में सबसे ज्यादा प्राचीन बिल्डिंग है प्राचीन बनी हुई है 1935 के पहले के भवनों को गोल्डन हेरिटेज में रखा गया है ऐसे में पर्यटन विभाग के द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है जिससे कि राम नगरी की प्राचीनता और भव्यता बनी रहे इन मंदिरों के रिनोवेट के लिए प्राचीन पद्धति का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें चुना और सुर्खी का उपयोग होगा।

अयोध्या में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा का प्रयास

विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर मंडलायुक्त नवदीप रणीवा ने कहा कि राम नगरी हेरिटेज नगरी है इसके बारे में लोग जान सके इसकी जानकारी इसके इतिहास को लोग समझ सके इसके लिए हेरिटेज वाक निकाली जा रही है आगामी दिनों में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को भी के लिए भी सुबह-सुबह हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा जिसमें पौराणिक और प्राचीन मठ मंदिरों की जानकारी श्रद्धालुओं को दी जाएगी राम नगरी अपने में प्राचीन हेरिटेज है और ऐसी राम की नगरी के बारे में आगामी पीढ़ी जान सके इस से रूबरू हो सके इसका प्रयास किया जा रहा है मंडलायुक्त ने कहा कि राम नगरी को हाईटेक बनाने के लिए प्रयास लगातार जारी है अयोध्या श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र है राम नगरी आने वाले मार्गो को सुगंम किया जा रहा है एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्गों को भी चौड़ा किया जा रहा है श्रद्धालुओं के रुकने की बेहतर व्यवस्था हो इन तमाम चीजों पर उत्तर प्रदेश और केंद्र की सरकार काम कर रही है राम नगरी को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

प्राचीन मंदिरों को संरक्षित करने के लिए भेजा गया प्रस्ताव

पर्यटन अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि राम नगरी को हेरिटेज शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है 1950 के पूर्व बने हुए भवनों को हेरिटेज की श्रेणी में रखा जाता है प्राचीन भवनों को हेरिटेज की श्रेणी में रखने के लिए मानक तय किए गए हैं 1935 के पहले के भवनों को सिल्वर क्लासिक की श्रेणी में रखा जाता है और उससे भी पहले के भवनों को गोल्डन श्रेणी कहा जाता है आरपी यादव ने कहा कि राम नगरी गोल्डन हेरिटेज की श्रेणी में आती है भगवान राम की जन्म स्थली को उसकी गरिमा के अनुरूप विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है बिल्डिंग को संरक्षित करते हुए प्राचीन पद्धति चूना और सुर्खी से ही भवनों के मेंटेनेंस कराने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त होते ही हेरिटेज सिटी के रूप में अयोध्या को स्थापित किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग