10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

High Alert in UP: यूपी में कल हाई अलर्ट, इन जिलों में पुलिस बल की तैनाती

High Alert in UP: 6 दिसंबर के मद्देनजर सरकार ने यूपी के कई जिलों में पुलिस को तैनात किया है। साथ ही, संवेदनशील इलाकों की निगरानी की जा रही है।

2 min read
Google source verification
High Alert in UP

High Alert in UP: उत्तर प्रदेश में कल यानी 6 दिसंबर को प्रदेश भर के मुख्य जिलों में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। राम नगरी अयोध्या में कड़े पहरे के बीच धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि 6 दिसंबर 1992 को विवादित ढांचे को लाखों की संख्या में पहुंचे कारसेवकों ने गिरा दिया था। आइए जानते हैं कि यूपी के किन-किन शहरों में हाई अलर्ट है…

अयोध्या में हाई अलर्ट

अयोध्या में पुलिस ने 6 दिसंबर को हाई अलर्ट किया है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों की मदद से पूरे अयोध्या पर सख्त नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही, अयोध्या में जाने वाले प्रवेश मार्गों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

मेरठ में पुलिस की तैनाती

ना सिर्फ अयोध्या बल्कि पुलिस ने मेरठ में प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की है। इन मुख्य जगहों में शिव चौक, हापुड़ अड्डा और बेगम उल समेत कई मुख्य चौराहे शामिल हैं। इसके साथ ही, पुलिस ने मेरठ में लोकल इंटेलिजेंस इकाई (LIU) को भी एक्टिव कर दिया है। सीसीटीवी, ड्रोन के साथ-साथ सोशल मीडिया से भी मॉनिटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें: कोर्ट ने बांके बिहारी में जुटने वाली भीड़ का डाटा मांगा, अतिक्रमण की रिपोर्ट भी देगी सरकार

संभल में हाई अलर्ट

संभल में 6 दिसंबर और जुमा की नमाज को देखते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। संभल हिंसा को लेकर पहले से ही संभल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिल रहा है। वहीं, 6 दिसंबर को देखते हुए पुलिस ने संवेदन शील इलाकों और जामा मस्जिद क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

यह भी पढ़ें: शादी की अजब-गजब रस्में, गाली गाने से लेकर दही जमाने तक, जरूर जानें

मथुरा में धारा 163 लागु

मथुरा में भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। शहर के हर प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात है। वहीं, शहर के प्रमुख चौराहों पुलिस मौजूद है। वहीं, मथुरा DM शैलेंद्र सिंह ने मथुरा में धारा 163 लगा दी है, जो करीब 27 दिन के लिए लगाई गई है।

6 दिसंबर क्यों है खास?

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को लाखों की संख्या में पहुंचे कारसेवकों ने विवादित ढांचे को गिरा दिया था। इस घटना के बाद देशभर में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई और हजारों घायल हुए। इसके साथ ही, 6 दिसंबर 2024 को विवाह पंचमी है। इस दिन अयोध्या के 12 से ज्यादा मंदिरों से भगवान राम की बारात निकाली जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग