
अयोध्या में मंगलवार की रात रामनगरी के नयाघाट क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें कि दुर्गागंज मांझा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित हो गया और नया घाट चौकी के पास लगे कई बैरियरों को तोड़ते हुए डंपर ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अचानक हुई इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई।
आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और
घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि डंपर दुर्गा गंज मांझा में कोयला उतार कर पुराने सरयू पुल से होकर लता चौक की तरफ से आया था। तेज रफ्तार डंपर ने नियंत्रण खोते हुए पहले पुलिस बैरियर को टक्कर मारी, फिर बिजली के पोल को तोड़ते हुए फुटपाथ पर चढ़ गया। इस हादसे में फुटपाथ पर खड़े कई लोग डंपर की चपेट में आ गए। CO आशुतोष तिवारी और कोतवाली पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। यहां भारी फोर्स तैनात कर दी है। डंपर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है, थोड़ी ही देर में IG प्रवीण कुमार भी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए।
Updated on:
09 Apr 2025 09:38 am
Published on:
09 Apr 2025 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
