
राम पथ निमार्ण में टूटी मकान की दीवारें, लोग बोले- पूरी जिंदगी गुजार दी, अब कहां रहेंगे?
अयोध्या में राम मंदिर मार्ग के लिए सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। नया घाट सहादतगंज तक 13 किलोमीटर के राम पथ निर्माण में हजारों की संख्या में मकान व दुकाने प्रभावित हो रहे हैं। बहुत सी दुकानें तो समाप्त हो चुकी है। इसके साथ ही दर्जनों आशियाने भी उजड़ गए हैं। लोग सड़कों और मंदिरों के सामने अपने सामान को लेकर बैठे हुए हैं और उसी का आशियाना बना कर जीवन यापन करने पर मजबूर हैं।
चौड़ी हुई सड़कें तो टूट गए आशियाने
अयोध्या नया घाट से चल रहे सड़क चौड़ीकरण का कार्य तुलसी उद्यान, बाबू बाजार, छोटी देवकाली, शास्त्री नगर के बाद श्रृंगार हाट तक दर्जनों आशियाने भी टूट गए हैं। जिन में रहने वाले लोग अब सड़कों के आसपास रहने पर मजबूर है ताजा मामला अयोध्या के बाबू बाजार क्षेत्र का है जहां पर 40 वर्षों से मकान में रह रहे। दो भाई श्रवण कुमार पांडे और जय शंकर पांडे रिक्शा और ठेला चलाकर अपना जीविका यापन कर रहे थे। लेकिन सड़क चौड़ीकरण की योजना अब उनका मकान भी धराशाई हो गया है जिसके कारण वह दोनों भाई अपने सामान के साथ छोटी देवकाली मंदिर के सामने सड़क के किनारे बैठे हुए हैं और इंतजार कर रहे हैं कि कब जिला प्रशासन सुविधा उपलब्ध कराएगी।
यह भी पढ़े : राम मंदिर की तर्ज पर बने अयोध्या का रेलवे स्टेशन
प्रशासन से आवास के लिए लगा रहे अर्जी
सड़क चौड़ीकरण से टूटे आशियाने को लेकर जय शंकर पांडे ने बताया कि पूरा जीवन इस मकान में बीत गया। अब हम लोगों के पास कोई सुविधा नहीं है। कई बार प्रशासन से आवासीय योजना के अंतर्गत मकान उपलब्ध कराने के लिए अर्जी लगाई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अभी हम लोग मंदिर के सामने रह रहे हैं। जिला प्रशासन कहीं पर सुविधा देगी तो हम चले जाएंगे। लेकिन अभी कोई भी अधिकारी मकान देने की बात स्वीकार नहीं कर रहे हैं। एक दो बार से मुलाकात करके यह कहा था कि हमारा मकान टूट चुका है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सुविधा मिलेगी। लेकिन कब तक यह समय नही पता इसलिए हम लोग इंतजार कर रहे हैं।
‘दुकानें बन रही हैं, मकान कब तक बनेगा बड़े अधिकारी जाने’
अयोध्या में चल रहे सड़क चौड़ीकरण को लेकर तहसीलदार राज कुमार पांडे से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने तो दुकानों को टेढ़ी बाजार पर बन रहे दुकान उपलब्ध कराने की बात कर रहे हैं। लेकिन जब टूटे आशियाने की बात होती है तो वह डीएम और उच्च अधिकारियों पर छोड़ देते हैं।
Published on:
12 Dec 2022 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
