23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क चौड़ीकरण से उजड़े व्यापारियों के लिए रोजी रोटी की संकट, अब गड्ढों ने भी रोक दी राह

अयोध्या में नयाघाट से सहादतगंज तक 13 किलोमीटर में रामपथ निर्माण का कार्य हुआ शुरू।

2 min read
Google source verification
खड़ी हो रही रोजी रोटी की संकट

खड़ी हो रही रोजी रोटी की संकट

अयोध्या में नया घाट से सहआदतगंज तक 13 किलोमीटर की सड़क चौड़ीकरण योजना में टूट गई। दुकानों के कारण सैकड़ों परिवार रोटी रोजी के लिए परेशान है।

घरों बाहर भी निकला हुआ दूभर

यहीं नहीं 10 दिन पहले से राम पथ निर्माण के लिए नाला बनाए जाने के नाम पर घर के सामने बड़े गड्ढे भी खुद दिए गए। अब परिवार में रह रहे लोगों को घर से निकलना भी दूभर हो गया है।

दिसम्बर में तोड़ा गया दुकान

अयोध्या निवासी राजू ने बताया कि 10 दिसंबर को दुकान चौड़ीकरण के लिए तोड़ा गया था। उस समय कहा गया कि जल्द ही सड़क का कार्य पूरा करने के बाद लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी।

मुवाबजे के नाम पर दिया गया 1 लाख रुपये

लेकिन आज 2 महीने हो गए दुकान बंद है। रोजी रोटी के लिए संकट खड़ा हो गया है। परिवार के भरण-पोषण पालन और दुकान के मुवाबजे के नाम पर 1 लाख रुपये दिया गया।

खड़ी हो रही रोजी रोटी की संकट

जिससे या तो हम पुनः अपना रोजी-रोटी शुरू कर पाएंगे। फिर परिवार के लोगों को ही खिला कर समाप्त हो जाएगा। अब तो इससे ज्यादा और भी दिक्कत खड़ी हो गई है।

घरों के सामने बनाया गया 8 फिट गहरा गड्ढा

क्योंकि सड़क निर्माण से पहले 8 फुट गहरा नाला बनाए जाने के लिए गेट के सामने ही बड़े गड्ढे खोद दिए गए है। परिवार के लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।

2 महीने हो गए तोड़ दिया गया दुकान

अयोध्या व्यापारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि दुकान टूटे हुए आज 2 महीने से अधिक समय हो गया। हमारी पूरी दुकान चले जाने के बाद दूसरे स्थान पर दुकान देने की बात अधिकारियों के द्वारा कही गई थी।

विस्तापित व्यापारियों को नही मिला आसरा

लेकिन अभी तक दुकान नहीं मिल सका है। हम लोग बेरोजगार हो गए हैं। सिर्फ घर के सामने बैठकर ही पूरा दिन बीत जा रहा है। इसका इंतजार रहता है कि कब दुकान का एलॉटमेंट पत्र मिलेगा।

अधिकारी भी नही कर रहे सुनवाई

दुकानदार यश अग्रवाल ने कहा 2 महीने से दुकान टूटी हुई है। अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई भी दुकान की व्यवस्था नहीं कराई गई।

कोई सुनवाई तक नही हो रही है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है, कि विस्थापित व्यापारियों की लिस्ट तैयार की गई है। जांच के बाद ही सभी को एलॉटमेंट दिया जाएगा।

पथ निर्माण में मानक पर हो रहा कार्य

आरएंडसी के प्रोजेक्ट मैनेजर हरिश्चन्द्र सोनी ने जानकारी दी, कि राम पथ पर नया घाट से सहादतगंज तक 4 लेन सकड़ का निर्माण किया जाना है।

इसके लिए क्राइटेरिया निर्धारित किया गया है। जिसमें जीरों से 1300 मीटर तक 30 मीटर, 1300 से 3800 मीटर 41 मीटर और 3800 से आखिरी तक 20 मीटर है।

सड़क निर्माण से पहले हो रहे कई कार्य

जिसमे सड़क के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सड़क के दिनों तरफ केबिल डक्ट बनाये जाएंगे।

अंडर ग्राउंड केबिलिंग के लिए डक्ट, ड्रेनेज सिस्टम और सड़क के बीच मे डिवाइडर होगा। जिस पर स्ट्रीट लगेगी। और सड़क के दोनों छोर पर फुटपट होगा।