
Teen Talaq : सात महीने की बच्ची की माँ को पति ने दिल्ली से फोन पर दे दिया तीन तलाक
अयोध्या : शहर में तीन तलाक ( teen Talaq ) का एक और मामला सामने आया है। पुलिस ( Ayodhya Police ) ने शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर ( Kotwali Nager Ayodhya ) की बछड़ा सुल्तानपुर मोहल्ले की रहने वाली मुस्लिम महिला चमन बानों को उसके शौहर ने दिल्ली से फोन पर तलाक दे दिया। महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने व मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम के तहत कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीँ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अयोध्या की रहने वाली चमन बानो ने किया था दिल्ली के रहने वाले आमिर से निकाह,शादी के एक साल बाद ही छोड़ दिया बेसहारा
पीड़िता चमन बानो का निकाह 1 अप्रैल 2018 को आमिर खान निवासी सुंदर नगर थाना नंद नगरी उत्तर पूर्वी दिल्ली ( Delhi ) के साथ हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद ही चमन बानो का पति आमिर कम दहेज लाने का आरोप लगाते हुए प्रताड़ित करने लगा। 20 जुलाई 2018 को आमिर खान अपनी बीवी को मारपीट कर गर्भावस्था में दिल्ली से लाकर फैजाबाद रेलवे स्टेशन ( Faizabad Junction ) पर छोड़ कर भाग गया था। वह किसी तरह अपने मायके पहुंची और अपनी सारी दास्तां अपने मायके वालों को बताई। 6 दिसंबर 2018 को उसने एक पुत्री को भी जन्म दिया। 7 अगस्त 2019 को रात में लगभग 10 बजे आमिर खान ने अपनी पत्नी से गाली-गलौज करते हुए फोन पर तीन तलाक दे दिया। मामला अब पुलिस के पास है।
Published on:
07 Sept 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
