
एक साल पहले मिल्कीपुर में युवक की हुई थी शादी
अयोध्या जिले के थाना कुमारगंज क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने घर के अंदर ही पंखे से शव लटकता देखा तो कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में युवक को फंदे से उतारकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में तैनात डॉ. की सूचना पर पहुंची खंडासा चौकी पुलिस ने शव का परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद ससुराल पहुंची पत्नी
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक विकास तिवारी की एक वर्ष पूर्व कुमारगंज थाना क्षेत्र के बहबरमऊ गांव निवासी युवती से विवाह हुआ था। कई माह से पत्नी अपने मायके बहबरमऊ गांव में ही रह रही थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी ससुराल पहुंची जहां पर रो-रो कर बेहोश हो जा रही है।
शराब के कारण पत्नी गई थी मायके
स्थानीय ग्रामीणों में चर्चाएं है कि पति विकास शराब का आदी होता जा रहा था। जिसके चलते पत्नी मायके चली गई थी और नहीं आ रही थी। हो सकता है कि उसी के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया हो। पुलिस चौकी प्रभारी देवगांव मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
परिवार के अन्य सदस्य भी थे अलग-अलग कामों पर
घटना उस वक्त हुई थी जब मृतक की मां दूध की बिक्री करने डेयरी पर गई थी। भाई दुर्गा पंडाल में आरती करने गया हुआ था। फिलहाल परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
23 Oct 2023 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
