24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Teen Talaq :बेटी हुई तो अयोध्या में शौहर ने तीन तलाक देकर बीवी को घर से निकाला

एक साल पहले हुआ था महिला का निकाह,पुलिस को शिकायत देकर पीड़िता ने लगाई इन्साफ की गुहार

2 min read
Google source verification
Husband Teen Talaq wife after daughter's birth In Ayodhya

Teen Talaq :बेटी हुई तो अयोध्या में शौहर ने तीन तलाक देकर बीवी को घर से निकाला

अयोध्या : देश की अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ तीन तलाक ( Teen Talaq ) के नाम पर होने वाले अत्याचार को खत्म करने के लिए देश की संसद में कानून तो पास कर दिया गया ,लेकिन आज भी तीन तलाक का नासूर महिलाओं को तकलीफ दे रहा है. ताजा मामला सामने आया है अयोध्या ( Ayodhya ) में जहां पर एक विवाहित महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने एक बेटी को जन्म दिया था . हालांकि पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है .लेकिन ताजा घटनाक्रम में पिछले महीने जब पीड़िता को बेटी हुई उसी समय उसके पति ने तलाक तलाक तलाक बोल कर उसे अपने घर से निकाल दिया . अब पीड़िता ने अयोध्या पुलिस ( Ayodhya police ) में शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है . बताते चलें कि तीन तलाक समाप्त करने का कानून पास होने के बाद अयोध्या ( Ayodhya News ) में तीन तलाक का यह पहला मामला सामने आया है .

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले अयोध्या में पनप रही है ऐसी आबोहवा जिस से मजबूत हो रही दोनों सम्प्रदायों के रिश्तों की डोर

एक साल पहले हुआ था महिला का निकाह,पुलिस को शिकायत देकर पीड़िता ने लगाई इन्साफ की गुहार

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद अयोध्या के हैदरगंज ( haidarganj ) थाना क्षेत्र के जाना बाजार ( Jana Bazar ) की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसका विवाह 5 नवंबर 2018 को मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक इफ्तिखार अहमद पुत्र गुलाम अहमद निवासी बाकरगंज ( Bakarganj ) थाना महाराजगंज ( Maharajganj ) के साथ हुई थी . शादी के समय ही पीड़िता के पिता ने मेहर ( Mehar Ki Rasam ) की रस्म अदायगी में नकद रुपए के अलावा एक बुलेट ( Bullet ) गाड़ी और दहेज का सामान भी दिया था . पीड़िता का आरोप है कि शादी के 3 महीने के बाद ससुराल में उसकी सास ससुर देवर और ननद और दहेज लाने की बात कहकर उसका उत्पीड़न करने लगे . इस बीच पीड़िता गर्भवती थी इस वजह से उसने खुलकर इसका विरोध नहीं किया .

ये भी पढ़ें - साल 2012 में हुई थी कारोबारी राजकिशोर गुप्ता की गोली मारकर ह्त्या अब उसके बेटे पर लगा आरोपी के क़त्ल का इल्ज़ाम

पीड़िता ने लगाया आरोप पहले मांगते रहे दहेज़ जब बेटी हुई तो घर से निकाला

पीड़िता का आरोप है कि बीते महीने 27 जुलाई को जब उसने एक बेटी को जन्म दिया उसके बाद उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे ताना दिया और उसके पति ने पीड़िता के पिता के सामने ही तलाक दे दिया और अपने घर से निकाल दिया . पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस ( UP Police ) में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है . फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है .

ये भी पढ़ें - थाने के पुलिसकर्मी भी रह गए हैरान आखिर कौन है जो बिना डर के बाइक लेकर घुस आया थाने के अन्दर


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग