
Teen Talaq :बेटी हुई तो अयोध्या में शौहर ने तीन तलाक देकर बीवी को घर से निकाला
अयोध्या : देश की अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ तीन तलाक ( Teen Talaq ) के नाम पर होने वाले अत्याचार को खत्म करने के लिए देश की संसद में कानून तो पास कर दिया गया ,लेकिन आज भी तीन तलाक का नासूर महिलाओं को तकलीफ दे रहा है. ताजा मामला सामने आया है अयोध्या ( Ayodhya ) में जहां पर एक विवाहित महिला को उसके पति ने सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि उसने एक बेटी को जन्म दिया था . हालांकि पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है .लेकिन ताजा घटनाक्रम में पिछले महीने जब पीड़िता को बेटी हुई उसी समय उसके पति ने तलाक तलाक तलाक बोल कर उसे अपने घर से निकाल दिया . अब पीड़िता ने अयोध्या पुलिस ( Ayodhya police ) में शिकायत दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है . बताते चलें कि तीन तलाक समाप्त करने का कानून पास होने के बाद अयोध्या ( Ayodhya News ) में तीन तलाक का यह पहला मामला सामने आया है .
एक साल पहले हुआ था महिला का निकाह,पुलिस को शिकायत देकर पीड़िता ने लगाई इन्साफ की गुहार
मिली जानकारी के मुताबिक जनपद अयोध्या के हैदरगंज ( haidarganj ) थाना क्षेत्र के जाना बाजार ( Jana Bazar ) की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसका विवाह 5 नवंबर 2018 को मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक इफ्तिखार अहमद पुत्र गुलाम अहमद निवासी बाकरगंज ( Bakarganj ) थाना महाराजगंज ( Maharajganj ) के साथ हुई थी . शादी के समय ही पीड़िता के पिता ने मेहर ( Mehar Ki Rasam ) की रस्म अदायगी में नकद रुपए के अलावा एक बुलेट ( Bullet ) गाड़ी और दहेज का सामान भी दिया था . पीड़िता का आरोप है कि शादी के 3 महीने के बाद ससुराल में उसकी सास ससुर देवर और ननद और दहेज लाने की बात कहकर उसका उत्पीड़न करने लगे . इस बीच पीड़िता गर्भवती थी इस वजह से उसने खुलकर इसका विरोध नहीं किया .
पीड़िता ने लगाया आरोप पहले मांगते रहे दहेज़ जब बेटी हुई तो घर से निकाला
पीड़िता का आरोप है कि बीते महीने 27 जुलाई को जब उसने एक बेटी को जन्म दिया उसके बाद उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे ताना दिया और उसके पति ने पीड़िता के पिता के सामने ही तलाक दे दिया और अपने घर से निकाल दिया . पीड़िता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस ( UP Police ) में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी है . फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है .
Published on:
20 Aug 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
