6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम लला की यह मूर्ति होगी गर्भ गृह में स्थापित, बाकी दोनों मूर्तियों का क्या होगा

श्री राम मंदिर में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति का चयन हो चुका है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने एक पर पोस्ट कर दी जानकारी । अरुण योगी राज की बनाई रामलला की श्याम वर्णी मूर्ति का हुआ चयन।

2 min read
Google source verification
ram_mandir_akshat.jpg

रामलला की श्याम वर्णी मूर्ति का हुआ चयन।

Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य राम मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मैसूर के मूर्तिकार द्वारा बनाई गई मूर्ति का चयन कर लिया गया है। मूर्ति में श्रीराम के साथ माता सीता, लक्ष्मण व हनुमानजी श्याम रंग में नजर आ रहे हैं। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने साझा की है। उन्होंने नए वर्ष के पहले दिन सोशल मीडिया के सबसे प्रतिष्ठित प्लेटफार्म एक्स पर मूर्तियों के साथ बैठे मूर्तिकार अरुण योगीराज की तस्वीर डालते हुए लिखा है कि अरुण द्वारा बनाई गई मूर्ति का चयन कर लिया गया है।
बताते चलें कि रामलला की तीन अलग-अलग मूर्तियों को तैयार करने का काम चल रहा था।

बाकी दोनों मूर्तिकारों की मूर्तियों को भी राम मंदिर में ही स्थापित किया जाएगा। वास्तव में तीनों मूर्तिकारों की मूर्तियां इतनी बेजोड़ हैं, चयनकर्ताओं को उलझन में डाल दिया है।

राजस्थान के सफेद संगमरमर के पत्थर पर मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे की टीम काम कर रही थी, जबकि कर्नाटक के श्यामशिला को खुद मूर्तिकार अरुण योगीराज लेकर यहां पहुंचे थे। इसके अलावा कर्नाटक के तीन और पत्थर आए थे, जिसमें से एक पत्थर पर गणेश भट्ट की टीम मूर्ति बनाने का काम रही थी।

गत दिनों मूर्ति के चयन की बात भी सामने आई थी, लेकिन स्पष्ट कुछ भी नहीं हो रहा था। सोमवार को केंद्रीय मंत्री की ओर से तस्वीर जारी करने के बाद से रामभक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। हालांकि विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा का कहना है कि तीन मूर्तियां बनाई गई हैं, जिसमें दो श्यामशिला व एक संगमरमर के पत्थर की है। मूर्तिकारों में अरुण योगीराज भी शामिल हैं। हालांकि अभी मूर्ति के अंतिम चयन को लेकर ट्रस्ट की तरफ से कोई अंतिम घोषणा नहीं की गई है, हां यह जरूर है कि मूर्तियों को लेकर गम्भीर मंथन हुआ है।