15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल से भी खूबसूरत होगी अयोध्या की मस्जिद! कौन हैं वो मक्का के इमाम जो रखेंगे नींव

अयोध्या में बनने वाले यह नई मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी। इसके साथ ही, इस मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी होगी।

2 min read
Google source verification
ayodhya_masjid.png

राम नगरी अयोध्या में जहां एक तरफ भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब मस्जिद के बनने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में अयोध्या में बनने वाली 'मोहम्मद बिन अब्दुल्ला' मस्जिद की नींव मक्का के बड़े इमाम के हाथों रखी जाएगी। आइए जानते हैं कि ये इमाम कौन हैं।

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, 'मोहम्मद बिन अब्दुल्ला' मस्जिद की नींव मक्का के पाक मस्जिद के इमाम-ए-हरम अब्दुल-रहमान अल-सुदैस के हाथों रखी जाएगी। यह मस्जिद अयोध्या से 25 किमी दूर धन्नीपुर गांव में बनेगी। आपको बता दें कि मस्जिद की जमीन को यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुसलमानों को सौंपा था।

कौन हैं इमाम अब्दुल-रहमान अल-सुदैस?
इमाम अब्दुल-रहमान अल-सुदैस का पूरा नाम असल में अब्दुल रहमान इब्न अब्दुल अजीज अल-सुदैस है। उनका जन्म 1961 में सऊदी अरब के कासिम शहर में हुआ था। वे मक्का के मस्जिद अल हरम के मुख्य इमाम और खतीब हैं, और इसके अलावा, वे दो पवित्र मस्जिदों के मामलों के लिए जनरल प्रेसीडेंसी के अध्यक्ष भी हैं। अल सुदैस ने अपने जीवन की 12 साल की छोटी उम्र में पवित्र कुरान को याद कर लिया था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा उन्होंने अल मुथाना बिन हरिथ एलीमेंट्री स्कूल से प्राप्त की थी, और इसके बाद उन्होंने 1979 में उच्च ग्रेड के साथ स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी।

इमाम अब्दुल-रहमान अल-सुदैस ने रियाद विश्वविद्यालय से भी शिक्षा प्राप्त की है, जिसे वर्तमान में किंग सऊद विश्वविद्यालय के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 1983 में शरिया में डिग्री हासिल की और 1987 में इमाम मुहम्मद बिन सऊद इस्लामिक विश्वविद्यालय के शरिया कॉलेज से मास्टर डिग्री प्राप्त की। 1995 में उन्हें उम्म अल-क़ुरा विश्वविद्यालय से इस्लामिक शरिया में पीएचडी से सम्मानित किया गया। वे उसी विश्वविद्यालय के शरिया फैकल्टी में वरिष्ठ शिक्षकों में से एक हैं।

2005 में, उन्हें नौवीं बार आयोजित दुबई इंटरनेशनल होली कुरान अवॉर्ड में 'इस्लामिक पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' से सम्मानित किया गया। वर्तमान में, शेख सुदैस मक्का और मदीना के दोनों मस्जिदों के निर्माण और विस्तार कार्यों की देखरेख कर रहे हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी कुरान होगी मौजूद
मुंबई के BJP नेता हाजी अराफात शेख को मस्जिद ‘मुहम्मद बिन अब्दुल्ला विकास समिति’ का अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में बनने वाले यह नई मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी। इसके साथ ही, इस मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी होगी। इस कुरान की ऊंचाई लगभग 21 फीट और चौड़ाई 36 फीट की होगी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग