
अयोध्या में सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गई है।
Ayodhya News: पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए एसपीजी समेत कई तरह की इंटेलीजेंस एजेंसियां अयोध्या और आसपास के क्षेत्र में सक्रिय हो गई है। एसपीजी की टीम अयोध्या में सभी कार्यक्रम स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करके समीक्षा कर रही है राम मंदिर को जाने वाले सभी मार्गो और संभावित स्थलों को देख रही है।
आगामी 22 जनवरी को श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना तय माना जा रहा है। इसके अलावा इसी महीने 25 दिसंबर को श्री राम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन में प्रधानमंत्री का आगमन हो सकता है। इस अवसर पर वह एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें-
अयोध्या में अगले डेढ़ महीने तक प्रधानमंत्री समेत देश और विदेश के वीवीआईपी के आगमन को देखते हुए लोकल पुलिस प्रदेश की इंटेलिजेंस एजेंसी और केंद्रीय एजेंसियां अपना काम शुरू कर दी हैं। इसके अलावा अयोध्या में अतिरिक्त कोर्स की तैनाती यातायात व्यवस्था और प्रोटोकॉल संबंधित बातों को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-
यह भी पढ़ें-
Published on:
16 Dec 2023 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
