18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : दीपोत्सव स्‍थल पर लेजर शो पर गाते-झूमते मनाया गया आजादी का अनोखा जश्न, कुछ ऐसे की गई थी तैयारियां

आजादी के अमृत महोत्सव पर आज प्रदेश के विभिन्न जनपदों से होते हुए अमृत रथयात्रा पहुंची अयोध्या

2 min read
Google source verification
लेजर शो का हुआ भव्य आयोजन,गीतों पर झूलते रहे लोग

लेजर शो का हुआ भव्य आयोजन,गीतों पर झूलते रहे लोग

Ayodhya : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज दीपोत्सव स्थल पर लेजर शो के माध्यम से आजादी के लिए देश के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों के इतिहास को दिखाया गया। दौरान राम की पैड़ी जय श्री राम के नारे के साथ भारत माता की जयकारों से गूंज उठी

IMAGE CREDIT: Ayodhya

अयोध्या में अमृत रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रदेश के बाराबंकी बलरामपुर गोंडा से होते हुए अमृत विचार रथ यात्रा अयोध्या पहुंची जहां अयोध्या की लता मंगेशकर चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया तो वही रथ यात्रा के एक दिन के प्रवास के दौरान राम की पैड़ी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और लेजर शो के माध्यम से युवाओं को बदलते भारत और लोगों के मन में देशभक्ति भावना को जगाने के लिए आयोजन किए गए। इस दौरान मौजूद एसडीम अभिषेक सिंह ने तिरंगा गुब्बारे को आसमान में छोड़ते हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी राम की पैड़ी

अमृत रथ यात्रा शामिल ध्वनिक बैंड आर्टिस्ट के माध्यम से देश को आजाद करने वाली क्रांतिकारी शहीद भक्तों याद किया गया। कार्यक्रम में प्रियंका गुप्ता, अबरार लखनऊवी, गुंजन रॉय, सिमरन श्रीवास्तव, विशाल, अभिजीत, निर्मल, इशिय्याक़ सहित अन्य कलाकारों ने गीतों के माध्यम से समा बांधी जिसमे लोग झूमते नजर आए।

आजादी के अमृत काल का पंचप्रण

वहीं अयोध्या पहुंची अमृत रथ यात्रा में लोगो को जागरूप करते हुए अमृत काल के पंचप्रण के तहत भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना के प्रति जागरूक किया। आयोजन के दौरान 9 अगस्त 1925 में हुए काकोरी कांड के घटना की जानकारी दी।

लेजर शो के माध्यम से बताया गया इतिहास

आयोजन समिति के सदस्य इशिय्याक़ ने लेजर शो के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें देश के उन सभी गाथाओं को बताया गया है जो आजादी के दौरान शहीदों ने अपने देश को आजाद कराने के लिए लड़ाई लड़ी साथ ही 1847 से 2023 तक भारत के उन महत्वपूर्ण दृश्य को दिखया जो आजादी के काल खण्ड और उसके बाद बदलते भारत में स्थान रखता है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग