19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में जान ले रही गर्मी की कहर, ट्रैफिक दरोगा की गई जान, सिपाही भी अस्पताल में भर्ती

अयोध्या में चल रहे भीषण गर्मी के कारण लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
श्रद्धालुओं के लिए ड्यूटी कर रहे टीएसआई की मौत

श्रद्धालुओं के लिए ड्यूटी कर रहे टीएसआई की मौत

अयोध्या में भीषण गर्मी के कारण बीते शनिवार की देर शाम यातायात पुलिस का एक उपनिरीक्षक विनोद कुमार अचानक लड़खड़ा कर गिर पड़ा। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही को बेहोशी की हालत में भर्ती कराए जाने के बाद उपचार किया जा रहा है।

श्रद्धालुओं के लिए ड्यूटी कर रहे टीएसआई की मौत

अयोध्या में टीएसआई के पद पर तैनात मूल रूप से देवरिया जनपद के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित बरियाचक निवासी लगभग 50 वर्षीय विनोद कुमार सोनकर की ड्यूटी शनिवार को रामनगरी में यातायात व्यवस्था की निगरानी में लगी थी। देर शाम ड्यूटी के दौरान ही वह अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़ा,जिसके चलते मुंह और नाक पर चोट आई तथा बेहोशी की हालत में पहुंच गया। ड्यूटी पर मौजूद सहयोगी कर्मियों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। हालत गंभीर होने के चलते सिटी स्कैन कराने की तैयारी आदि चल ही रही थी कि यातायात उपनिरीक्षक की मौत हो गई।

पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की भर्ती

वहीँ पुलिस लाइन में तैनात सिविल पुलिस के जवान 30 वर्षीय संतोष कुमार को बेहोशी की हालत में देर शाम जिला अस्पताल लाया गया है। बताया गया कि वह ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गया था। गंभीर हाल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा आशुतोष प्रताप सिंह ने सिपाही को भर्ती किया है।

अयोध्या में गर्मी के कहर से लोग परेशान

बताते चलें कि इन दिनों भीषण गर्मी का कहर दिखाई दे रहा है। हीट स्ट्रोक का कहर स्थानीय लोगों की नहीं दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु के साथ ड्यूटी पर तैनात अधिकारी व पुलिस कर्मियों के लिए भी कहर बनकर गिर रहा है और इससे लोगों को बचने की जरूरत है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग