
अयोध्या के नए एसएसपी बनी राजकरण नय्यर
अयोध्या की सुरक्षा का बागडोर आईपीएस राजकरण नय्यर ने आज एसएसपी का कार्यभार संभाल लिया है। और राजकरण नय्यर अपने कुछ करामाती कार्यवाही से सुर्खियों में भी रह चुके हैं। आज अयोध्या पहुंचते ही सबसे पहले राम जन्मभूमि परिसर का निरीक्षण किया। और अयोध्या की सुरक्षा की जानकारी भी ली।
अयोध्या में शांति व्यवस्था के लिए होंगें हर कदम
एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा कि शासन की प्राथमिकता ही मेरी प्राथमिकता है इसके अलावा जनसुनवाई, महिला संबंधी अपराध व अन्य संवेदनशील अपराध की रोकथाम प्राथमिकता में शामिल है। एसएसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे उठाए जाएंगे।
देश विदेश से आने वालों श्रद्धालुओं को मिलेगी सुरक्षा
अयोध्या विश्व स्तर पर महत्वपूर्ण शहर है, अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण आयोजन होने है, इसके साथ ही देश विदेश के जो श्रद्धालु अयोध्या आते हैं उनको यह अनुभव मिले कि जब अयोध्या गए तो उनका अनुभव सुखद रहा यह हमारा प्रयास होगा। और शहर में लग रहे जाम को लेकर एसएसपी ने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में भी कार्य किया जाएगा।
एक ऐसी घटना जिसके के बाद सुर्खियों में थे राजकरण नय्यर
सितंबर 2020 में जौनपुर के एसपी बनने के बाद राजकरण नय्यर के काम करने के तरीके ने सबका ध्यान खींचा था। दिसंबर 2020 की किसी रात को सिकरारा थाने में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे थे। जहां थानाध्यक्ष अंगज तिवारी ने पीड़ित के भेष में पहुंचे SP से इतने सवाल पूछे कि लगा जैसे एसपी ने ही बाइक चुराई हो थानेदार के इस व्यवहार से नाराज एसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया।
अयोध्या के लिए कैसा होगा एसएसपी का कार्यकाल
एसपी इसके बाद मछलीशहर कोतवाली भी गए वहा भी पिकेट से गायब दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया अपनी तेज तर्रार छवि के साथ अयोध्या जिले में कटान और अपराधिक गतिविधियों के बीच राजकरण नय्यर का कार्यकाल कैसा होगा यह तो समय की गर्भ में है बाकी पुलिस महकमें और सामान्य जनमानस में चर्चाओं ने जोर तो पकड़ ही लिया है।
Published on:
25 Jun 2023 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
