
इकबाल अंसारी ने मांगी दुआ ईद से पहले कोरोना का होगा अंत
अयोध्या : देश महामारी के विशेष परिस्थितियों के बीच प्रारम्भ हुए रमजान पवित्र माह के पहले दिन होने वाले इफ्तार को लेकर बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने पूरे माह देश की सुरक्षा के लिए अल्लाह से दुआ करने मुसलमानों से अपील है। और दावा भी किया है। यह महीना सबसे पवित्र होता है इसलिए रमजान समाप्त होने तक कोरोना का अंत ही जायेगा।
बाबरी पक्षकार इकबाल अंसारी ने बताया कि रमजान के आज पहला दिन है इस दिन की शुरुवात हमारे यहां चांद को देख करते हैं।जिसके बाद लोग तराबी पढ़ते हैं। शेहरी का आयोजन कर नमाज अदा करते हैं वहीं कहा कि यह रमजान के महीने में अच्छे काम का दिन माना जाता है।इस दिन कोई भेद भाव को छोड़कर सभी का ख्याल रखते हैं। चाहे व मुस्लिम हो, हिन्दू क्योकि इसमें कोई जाति नही देखी जाती है। रमजान के पवित्र माह में लोग अल्लाह से दुआ मांगते हैं कि जो भी गुनाह किए हो वह माफ हो देश और समाज की उन्नति हो लेकिन इस वर्ष जिस प्रकार से महामारी पूरे देश ही नहीं विश्व में फैली है इसको लेकर आज सभी मुसलमान भाइयों से अपील करते हैं कि इस बार नमाज में अल्लाह से दुआ मांगे कि हिंदुस्तान से ही नही बल्कि पूरे विश्व से कोरोना समाप्त हो। वही बताया कि आज हिंदुस्तान में संकट की घड़ी है तो हमारे यहां सारे मुसलमान अपने अपने घरों पर एकजुट होकर रमजान शरीफ में मगरीफ कर तराबी पढ़ने के बाद दुआ करें कि या परवरदिगार कोरोना का इस देश से नामोनिशान मिटा दें। वही बाल अंसारी दावा करते हुए कहा कि रमजान में ही कोरोना समाप्त हो जाएगा और जिस दिन ईद का नमाज अदा करने जायेगें उस दिन इसका नामोनिशान मिट जाएगा। और ईद के दिन एक ऐसा माहौल बने कि हिन्दू मुस्लिम सभी एक दूसरे से गले मिले।
Published on:
25 Apr 2020 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
