
अयोध्या : राम मंदिर मामले को लेकर अयोध्या में चल रही संतो की महत्वपूर्ण बैठक को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों ने अलग-अलग राय कायम की है | श्री राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ रामविलास दास वेदांती ने जहां सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुलह समझौते के लिए गठित किए गए पैनल पर सवाल उठाया और कहा कि पैनल में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है जिनका अयोध्या से कोई लेना देना नहीं है उन्हें पैनल से हटाया जाना चाहिए | वही बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह प्रयास सराहनीय है और इस दिशा में कदम आगे बढ़ाए जाने चाहिए | संतों की बैठक को लेकर इकबाल अंसारी ने कहा कि इस बैठक का कोई महत्व नहीं है | जब मामला कोर्ट में है तो फैसला भी कोर्ट के जरिए ही होने वाला है |
अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए आयोजित संतों की महत्वपूर्ण बैठक पर हिन्दू मुस्लिम पक्षकारों ने जाहिर की राय
अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए राम विलास वेदांती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले के लिए ऐसे लोगों को भेजा है जो इस देश के लिए खतरनाक है | मेरा सुप्रीम कोर्ट के माननीय जजों से अनुरोध है कि इस काम के लिए ऐसे लोगों को लगाया जाए जिन्हें राम के बारे में पता हो ,जो राम जन्म भूमि से संबंधित हो ,जिन्हें अयोध्या के इतिहास के बारे में जानकारी हों | जिन्हें अयोध्या के बारे में कुछ पता ही नहीं और सिर्फ भगवान राम की निंदा करते हैं | ऐसे व्यक्तियों को समझौते की मुहिम में शामिल कर हिंदू धर्म का परिहास ना उड़ाया जाए |
वही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए अयोध्या में आयोजित संतों की बैठक को लेकर बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई इकबाल अंसारी ने कहा कि यह मामला बहुत पुराना हो चुका है | पूरी दुनिया में राजनीतिक पार्टियों ने इसका इतना प्रचार कर दिया है कि बहुत से नेता और इस मामले के जरिए प्रसिद्धि पाने की चाहत रखने वाले लोग इस तरह की बैठकें करते रहते हैं | अयोध्या में होने वाली बैठक का इस मुकदमे पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है | इस मुकदमे के हल के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक पैनल का गठन किया है जो सभी पक्षकारों से बात कर रहा है | ऐसे में किसी भी तरह की धर्म संसद या किसी बैठक का कोई महत्व नहीं है | हमें इस तरह की बैठक से कोई एतराज भी नहीं है हमें कोर्ट के फैसले का इंतजार है और हमें न्यायालय की कार्रवाई पर भरोसा है |
Published on:
03 Jun 2019 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
