10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबरी के पक्षकार ने कहा राजनीती चमकाने के लिए अयोध्या नही कोई और शहर देखें उद्धव

16 जून को शिवसेना के सभी सांसदों के साथ अयोध्या का दौरा करने वाले हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव

2 min read
Google source verification
Shivsena Pramukh Uddhav Thakre

बाबरी के पक्षकार ने कहा राजनीती चमकाने के लिए अयोध्या नही कोई और शहर देखें उद्धव

अयोध्या : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के 16 जून के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लिया है।उन्होंने कहा कि अयोध्या कोई राजनीति का अड्डा नहीं है।अयोध्या एक धार्मिक स्थल है लेकिन यहां नेता केवल राजनीति करने आते हैं।अपने मकसद के लिए वे रामजन्मभूमि बाबरी मस्जिद की राजनीती करते हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या साधु-संतों का शहर है और जहां साधु होते हैं वहां शांति होती है। उद्धव को नसीहत देते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि नेता अयोध्या छोड़कर अब कोई दूसरा शहर पकड़े। इकबाल अंसारी ने कहा कि अभी नई संसद शुरू भी नहीं हुई है लेकिन राम मंदिर बाबरी मस्जिद पर राजनीति जरूर शुरू हो गई है।

16 जून को शिवसेना के सभी सांसदों के साथ अयोध्या का दौरा करने वाले हैं शिवसेना प्रमुख उद्धव

इकबाल ने कहा कि अयोध्या को गर्म करना पूरे देश को गर्म करना है। इकबाल अंसारी ने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है तो दोनों पक्षों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए लेकिन हिंदू पक्ष को कोर्ट पर विश्वास नहीं है। यह वही लोग हैं जो संविधान को नहीं मानते। सुप्रीम कोर्ट ने समस्या के समाधान के लिए मध्यस्थ पैनल बनाया है और सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर अपना काम कर रहा है।इन लोगों को थोड़े दिन और सब्र करना चाहिए।

इकबाल अंसारी ने कहा केवल मुंबई तक सिमित है शिवसेना की राजनीती यूपी में नही चलेगा सिक्का

शिवसेना पर टिप्पणी करते हुए इकबाल अंसारी ने कहा कि शिवसेना केवल मुंबई तक सीमित है उनका उत्तर प्रदेश में सिक्का जमने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अयोध्या में पूजा अर्चन करें जो भगवान का नियम है। इस पर राजनीति न करें।उद्धव ठाकरे ऐसा कोई काम ना करें जिससे देश का माहौल खराब हो। दरअसल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 16 जून को अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी 25 नवंबर 2018 को उद्धव ठाकरे अयोध्या का दौरा कर चुके हैं। उद्धव ठाकरे का यह दूसरा अयोध्या दौरा है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग