11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘मंदिर-मस्जिद विवाद अब खत्म’, इकबाल अंसारी बोले- अयोध्या राम की नगरी

Ayodhya: आज अयोध्या के विवादित ढांचे के विध्वंस की 32वीं बरसी है। इसी बीच, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मुकदमे के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने अयोध्या को राम की नगरी बताया है।

2 min read
Google source verification
Iqbal Ansari
Play video

Ayodhya: आज यानी 6 दिसंबर को 1992 में विवादित ढांचे को गिरा दिया गया था। आज अयोध्या में भगवान राम का विवाह भी है। प्रशासन ने 6 दिसंबर को मद्देनजर रखते हुए शहर में हाई अलर्ट जारी किया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की है। इसी बीच, राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मुकदमे के पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने एक मीडिया संस्थान से 6 दिसंबर के विवाद को लेकर बात की।

मंदिर -मस्जिद विवाद के पूर्व पैरोकार इकबाल अंसारी कहते हैं,  “सरयू में न जाने कितना पानी बह गया है। विवाद पर विराम लग चुका है। खुशी और गम जैसी कोई बात नहीं है। अब केवल अयोध्या विकास की राह पर है। हम सभी लोगों को धर्म, सम्प्रदाय, जाति और पंथ को छोड़कर अयोध्या के उत्तरोत्तर प्रगति में हम कदम बनाना चाहिए। मार्ग में आने वाली समस्याओं को दूर करने में सहायक की भूमिका अदा करनी होगी।”

‘अयोध्या धर्म की नगरी है’

HT की रिपोर्ट के मुताबिक, अंसारी ने आगे कहा, “अयोध्या धर्म की नगरी है। हमेशा से हिंदू और मुसलमान के बीच यहां सौहार्द बना रहा। कोर्ट के फैसले का सम्मान पूरे देश के मुसलमानों ने किया। हिंदू और मुसलमान दोनों पुरानी बातों को भूलकर अब केवल रोजगार कर रहे हैं। देश हिंदू ,मुस्लिम ,सिख और ईसाई से मिलकर चल रहा है। भाईचारा के साथ एक दूसरे के पीछे हमदर्दी होनी चाहिए।”

‘भगवान राम ने कभी किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाई’

इसके बाद एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, “अयोध्या भगवान राम की नगरी है भगवान राम ने कभी किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाई, सबको साथ लेकर चले। आज मंदिर बन गया है लोग दर्शन और पूजा कर रहे हैं । भगवान और अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर लोगों को चलना चाहिए, भाईचारा से रहेंगे तभी तरक्की होगी। भगवान राम ने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचा इसलिए एक दूसरे के प्रति लोगों को वफादारी बरतनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें: प्रयागराज एक्सप्रेस बनी सबसे ज्यादा कमाई वाली ट्रेन, वंदे भारत को भी छोड़ा पीछे

‘मोदी-योगी ने अयोध्या का कायाकल्प किया’

इकबाल अंसारी ने की CM योगी- PM मोदी की तारीफ और कहा, “मोदी और योगी ने अयोध्या का कायाकल्प कर दिया,आज क्या नहीं है अयोध्या में। विकास होने के बाद रोजगार बढ़े हैं। रामनगरी में कोई बेरोजगार नहीं रह गया है। काम करने वाला व्यक्ति खूब रुपये कमा रहे है। यहां का युवा अब शहर जाकर काम नहीं करता है। क्योंकि अयोध्या अब किसी बड़े शहर से काम नहीं है। उसे यहीं सब कुछ मिल रहा है।”