
लाउडस्पीकर विवाद पर बोले इकबाल -हम है मुसलमान हिंदुओं के देवी देवताओं का भी करते हैं सम्मान
अयोध्या. अजान और हनुमान चालीसा एक पाठ किये जाने को लेकर चल रहे लाउडस्पीकर विवाद पर बाबरी मस्जिद के मुद्दई इक़बाल अंसारी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि हम हैं मुसलमान लेकिन हिंदुओं के सभी देवी देवता का सम्मान करते हैं। लेकिन आज तक अजान और हनुमान चालीसा को लेकर कोई विवाद नही रहा लेकिन कुछ लोग राजनीति कर लोगो को उलझा रहे हैं।
धर्म की आड़ में हो रही राजनीति : इकबाल
पत्रिका टीम से खास बातचीत करते हुए बाबरी मस्जिद के मुद्दे इकबाल अंसारी ने कहा कि हम हिंदुस्तान के निवासी हैं और यहां के वफादार भी और हम सभी धर्मों के भी वफादार हैं। हम मुसलमान हैं लेकिन हिंदूओं के सभी देवी देवताओं का सम्मान करते हैं आज तक अजान भी होता रहा कोई एतराज नहीं किया और हर मंदिरों में सुबह 4:00 बजे से आरती पूजा और हनुमान चालीसा होती है। कभी किसी ने कोई एतराज नहीं किया लेकिन आज धर्म की राजनीति हो रही है वही कहा कि यदि अजान और हनुमान चालीसा दोनों एक साथ होंगे तो हम ना ही अजान सुन सकते हैं ना ही हनुमान चालीसा लेकिन लोग धर्म की आड़ में ऐसी बात कर रहे हैं कि जिस से हिंदू और मुसलमानों के बीच विवाद पैदा हो अब यह नहीं चाहते है।
हर धर्म के लोगों को पूजा करने की है आजादी : इकबाल
इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारा मजहब यही सिखाता है कि हर जाति और हर धर्म के लोगों का सम्मान करें इस देश में हर जाति धर्म के लोगों को अपने मजहब के मुताबिक पूजा करने की आजादी है इसलिए कोई इस तरह का कार्य ना हो जिससे एक दूसरे के बीच विवाद पैदा हो। यह हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाईयों का देश है। वही कहा कि सम्मान हनुमान चालीसा का हो रहा है और अजान का भी इस पर कोई विरोध नहीं है सरकार को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए और जो लोग देश को उलझाने की कोशिश कर रहे है। हम यह नहीं चाहते है।
Published on:
16 Apr 2022 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
