
Waseem Rizavi
अयोध्या . बीते कुछ महीनों से विश्व प्रसिद्ध धार्मिक नगरी अयोध्या में चल रहे राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में सुलह समझौते की कोशिशों के बीच शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करने की सूचना मिलने के बाद अयोध्या में सुन्नी समुदाय के मुस्लिम पक्षकारों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है .सुन्नी समुदाय के मुस्लिम पक्षकारों का कहना है कि शिया वक्फ बोर्ड का दावा निराधार है . वसीम रिजवी बेवजह इस मामले में दखलअंदाजी कर रहे हैं उनकी पहल बेबुनियाद है .बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई रहे मरहूम हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी ने पत्रिका टीम से बात करते हुए कहा कि वसीम रिजवी अपने फायदे के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं .
इकबाल अंसारी ने कहा वसीम रिजवी नहीं हैं मुकदमे में पार्टी कैसे कर सकते हैं कोर्ट की कार्यवाही में दखलअंदाजी
वसीम रिजवी को मस्जिद बनानी है तो अपने लखनऊ में बनाएं उन्हें अयोध्या के मामले में दखल देने की कोई जरूरत नहीं है . बाबरी मस्जिद का मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट के जरिए ही इस विवाद का हल हो सकता है .वसीम रिजवी का दावा बेबुनियाद है वह अपने निजी फायदे के लिए बेवजह का काम कर रहे हैं बाबरी मस्जिद के मुकदमे में वह पार्टी नहीं है इसलिए उनके किसी भी क्रियाकलाप का इस मुकदमे पर कोई असर नहीं होगा . वसीम रिजवी ना ही अपने समुदाय के कोई नेता हैं और ना ही बाबरी मस्जिद के पक्षकार . वह अपने निजी स्वार्थ के लिए और मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह की हरकतें कर रहे हैं . हमें उनकी पहल से कोई लेना देना नहीं है और ना ही उनके पहल से कोई फर्क इस मुकदमे पर पड़ने वाला है . बताते चले की सोमवार को शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के जरिये अयोध्या में राम मंदिर बनाने और लखनऊ में मस्जिद बनाने का मसौदा पेश किया था . जिसे लेकर सुन्नी समुदाय के मुस्लिम पक्षकार वसीम रिज़वी से बेहद नाराज़ हैं .
Published on:
21 Nov 2017 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
