अयोध्या : उ0प्र0 के मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी ने सूचना आयुक्त अजय कुमार उप्रेती का स्वागत जिलाधिकारी सभागार में मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने किया तथा कहा कि आपके निर्देशन के क्रम में यहां पर प्रशिक्षण मण्डल एवं अयोध्या जनपद के विभागीय अपील अधिकारी, जन सूचना अधिकारी, सहायक जन सूचना अधिकारी आमंत्रित किये गये है। पूर्व प्रशिक्षणों की भांति ये निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे एवं सूचना के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन में गुणात्मक सुधार होगा। तत्पश्चात् मुख्य सूचना आयुक्त ने कहा कि मण्डल अयोध्या एवं जनपद अयोध्या के अधिकारीगण, विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कार्यरत जन सूचना अधिकारीगण तथा प्रथम अपीलीय अधिकारीगण की आज कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 तथा उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली 2015 कानूनों के विभिन्न प्राविधानों के बारे में प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया।