scriptशामली में पत्रकार के साथ हिंसा पर भड़के अयोध्या के पत्रकार सीएम योगी से माँगा जवाब | Journalist is angry with beating journalist in Shamli | Patrika News

शामली में पत्रकार के साथ हिंसा पर भड़के अयोध्या के पत्रकार सीएम योगी से माँगा जवाब

locationअयोध्याPublished: Jun 12, 2019 05:26:16 pm

पत्रकारों ने दी चेतावनी अगर नही हुई दोषी एस एच ओ की बर्खास्तगी तो मुख्यमंत्री आवास के सामने पत्रकार करेंगे प्रदर्शन

Journalist is angry with beating journalist in Shamli

शामली में पत्रकार के साथ हिंसा पर भड़के अयोध्या के पत्रकार सीएम योगी से माँगा जवाब

अयोध्या : शामली में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार अमित शर्मा की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अयोध्या में भी सैकड़ों पत्रकारों ने शहर के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया और अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा : जिसमें शामली की जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार व उनके सहयोगियों को बर्खास्त करने की मांग की गई है।आज इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के सैकड़ों पत्रकारों ने गांधी पार्क में इकट्ठा होकर शामली के जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की।
अयोध्या के गांधी पार्क में सैकड़ों पत्रकारों ने नारेबाजी कर जताया गुस्सा कहा दोषी हों बर्खास्त

प्रदर्शन में शामिल वरिष्ठ पत्रकार रामाशरण अवस्थी ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जानी चाहिए | पत्रकार समाज के हर वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता है अगर उसके साथ इस तरह की घटना होती है तो ये शर्मनाक है | हम मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्यवाही हो | प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में सिर्फ निंदा करने या निलम्बित करने की कार्यवाही से काम नहीं चलने वाला इतने बर्बर अत्याचार के लिए दोषियों को बर्खास्त किया जाना चाहिए | वरिष्ठ पत्रकार केबी शुक्ल ने कहा कि अगर इस तरह की घटनाएँ होंगी तो पत्रकार काम कैसे करेंगे,ये कोई सामान्य घटना नही है ,अगर इस तरह की घटनाओं पर रोक न लगी तो पत्रकारों का काम करना मुश्किल हो जायेगा | युव प्रेस क्लब अध्यक्ष चन्द्र मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि अगर इस घटना पर कड़ी कार्यवाही न हुई तो हम सड़क पर उतर कर आन्दोलन करेंगे | पत्रकार के के मिश्र ने कहा प्रदेश सरकार को इस घटना पर संज्ञान लेकर कार्यवाही करनी चाहिए और सीएम योगी आदित्यनाथ को इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए कि आखिर उनकी सरकार में पत्रकारों के साथ ऐसी घटनाएँ क्यूँ |
पत्रकारों ने दी चेतावनी अगर नही हुई दोषी एस एच ओ की बर्खास्तगी तो मुख्यमंत्री आवास के सामने पत्रकार करेंगे प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन भी अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के जरिये भेजा | इस दौरान अयोध्या विधायक ने घटना पर दुःख जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करते हुए कहा कि वह स्वयम मुख्यमंत्री से मिलकर इस घटना के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के लिए अनुरोध करेंगे | धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ रमाशरण अवस्थी दूरदर्शन के राजेंद्र सोनी अयोध्या प्रेस क्लब अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी news18 के केबी शुक्ला इंडिया न्यूज़ के अबुल बशर खान राजस्थान पत्रिका के अनूप कुमार न्यूज24 अरविंद गुप्ता इंडिया टीवी के अरविंद गुप्ता टीवी9 के आशुतोष पाठक हिंदी खबर के आकाश कुमार हिंदुस्तान अखबार के कुशल मिश्रा सीएम श्रीवास्तव सीएम यादव कन्हैया कश्यप नवनीत कौशल अमित कुमार अंकित सेन करण प्रजापति महेंद्र कुमार पवन कुमार गुप्ता रूपेश श्रीवास्तव राम सिंह नितिन श्रीवास्तव गुलजार खान प्रभाकर चौरसिया केके मिश्रा अंबिका नंद त्रिपाठी शंकर श्रीवास्तव विशाल श्रीवास्तव नरेंद्र मिश्रा मोंटू चंदन श्रीवास्तव राकेश यादव जीतू शंकर जयप्रकाश गुप्ता व 24 टुडे के राजीव सिब्बल सहित कई और अन्य पत्रकार रहे मौजूद ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो