7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी को घेरा, अखिलेश यादव को बताया माफिया गैंग का सरदार

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मोड में है। इसी कड़ी में शुक्रवार को मिल्कीपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सपा पर जमकर हमला बोला।

less than 1 minute read
Google source verification
Keshav Prasad Maurya

मिल्कीपुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या

अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव नकल माफिया, भू माफिया या अनेक प्रकार के जितने भी माफिया है, उन सब के सरदार हैं। मैं उनको बताना चाहता हूं कि प्रदेश के 75 जिलों में कोई भी अपराध की घटना होगी, तो आप अपराधी को नहीं बचा पाओगे। योगी सरकार उसके खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई करेगी।

‘सपा होती तो न मिल पाता न्याय’

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगर सपा की सरकार होती तो अयोध्या की बेटी को न्याय नहीं मिल पाता। मैं यहां की जनता से अपील करूंगा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में अयोध्या की हार की टीस मुझे भी है। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में टिकट चाहे जिसे मिले, लेकिन जीत भाजपा की होगी। सपा इन दिनों मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है। जब आंख खुलेगी, तो हकीकत कुछ ओर दिखेगा। सपा इस प्रदेश के लिए खतरा बन चुकी है। ऐसे में मैं जनता से इसे समाप्तवादी पार्टी बनाने की अपील करता हूं।

यह भी पढ़ें: DSP जियाउल हक हत्याकांड में बड़ा फैसला, CBI कोर्ट ने 10 दोषियों को ठहराया गुनहगार, सजा का ऐलान जल्द

अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने सभी घरों को बिजली, गैस देने का काम किया है। महिला सशक्तिकरण और गरीबों के उत्थान की दिशा में हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। वहीं किसान हमारी सरकार की प्राथमिकताओं में है।

आपको बता दें कि गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, मिल्कीपुर, सीसामऊ, मझवां और फूलपुर सीट पर उपचुनाव होने हैं। इनमें से नौ सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई हैं। एक सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के कारण रिक्त हुई है।