21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या

Video : श्री राम की भूमिका में सुनिए क्या बोल गए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल

भारतीय सिनेमा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल ने अयोध्या में चल रहे फिल्मी सितारों की रामलीला में अंतिम दिन भगवान राम की भूमिका में रावण का किया वध  

Google source verification

अयोध्या सरयू तट पर आयोजित फिल्मी सितारों की रामलीला में डिजिटल रावण दहन किया गया। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने राम की भूमिका में रोल अदा करते हुए कहा की श्रीराम से बड़ा धरती पर कोई चरित्र नही है। मेरा सौभाग्य की श्रीराम का किरदार निभाया है। बिहार के बिना यूपी , यूपी के बिना बिहार अधूरी है। राम जी का ससुराल बिहार और सीता जी का ससुराल अयोध्या दोनो की बड़ी रिश्तेदारी है। सबसे बड़ा ग्रंथ रामचरित मानस है उसको प्रस्तुत करने की दो ही जगह यूपी और बिहार है। राजनेताओं को क्या कहेंगे के सवाल पर खेसारी लाल ने कहा की धर्म के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए । धर्म अपनी जगह, विकास और चुनाव अपनी जगह है। अपने फायदे के लिए धर्म का इस्तमाल ठीक नही है।रावण दहन के दौरान अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ सैकड़ों की संख्या दर्शक भी रहे मौजूद।