13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरियाई प्रतिनिधिमंडल पहुंचा अपने ननिहाल अयोध्या हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

दो हजार वर्ष पूर्व अयोध्या की राजकुमारी समुद्र के रास्ते कोरिया पहुची और कोरिया के करक राजवंश के राजकुमार किम सुरों से विवाह किया

2 min read
Google source verification
Korean delegation reached Queen Ho Memorial Park Ayodhya

कोरियाई प्रतिनिधिमंडल पहुंचा अपने ननिहाल अयोध्या हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

अयोध्या : अयोध्या में जन्मी कोरिया की महारानी हो के स्मारक में भारत और कोरिया के सांस्कृतिक विरासत के अदभुत मिलाप देखने को मिला . 22 सदस्यीय दूसरा कोरिया दल अयोध्या में अपनी महारानी हो के स्मारक की 18वी सालगिरह मनाने पंहुचा।कोरिया का करक वंश अयोध्या को अपना ननिहाल मानता है| भारत और दक्षिण कोरिया के सांस्कृतिक संबंधो को और मजबूत व उनके स्मारक के विकास के लिए भारत और कोरिया नयी गाथा लिख रहा | है.इससे पहले सात मार्च को 26 सदस्यीय कोरियाई दल रानी हो के स्मारक पर श्रद्धांजलि दे चुका है | इस मौके पर डाक विभाग ने विशेष डाक टिकट व आवरण जारी किया |

दो हजार वर्ष पूर्व अयोध्या की राजकुमारी समुद्र के रास्ते कोरिया पहुची और कोरिया के करक राजवंश के राजकुमार किम सुरों से विवाह किया

टेक्नोलोजी में अग्रणी दक्षिण कोरिया की संस्कृति भारत से प्रभावित है | धर्म नगरी अयोध्या से कोरिया के गहरे सम्बन्ध है | माना जाता है की दो हजार वर्ष पूर्व अयोध्या की राजकुमारी समुद्र के रास्ते कोरिया पहुची और कोरिया के करक राजवंश के राजकुमार किम सुरों से विवाह किया | विवाह के बाद अयोध्या की राजकुमारी हो के नाम से प्रसिद्द हुइ | डेढ़ दशक पूर्व कोरिया ने भारत से संपर्क करते हुए अपने प्राचीनतम इतिहास का जिक्र किया और अयोध्या से रिश्ते होने की बात कही |

प्रति वर्ष कोरियाई दल अयोध्या आता है और कोरिया संस्कृति विशिष्ठ पूजन विधि के साथ अपनी पूर्वज महारानी हो को याद करता है

कोरिया से अयोध्या सन 2000 में एक दल आया और अयोध्या नए घाट के समीप एक स्मारक का निर्माण किया। तभी से प्रति वर्ष कोरियाई दल भारत अयोध्या आता है और उत्साह के साथ कोरिया संस्कृति और नृत्य कला प्रदर्शन के साथ विशिष्ठ पूजन विधि के साथ अपनी पूर्वज महारानी हो को याद करता है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत होली नृत्य से कोरिया दल काफी मन्त्र मुग्ध दिखा और अपने को थिरकने से रोक न पाया | वही प्रदेश शासन की और से जिला प्रशासन ने दोनों देशो के सम्बन्धो को प्रगाढ़ करने के लिए अयोध्या के स्मारक को और विकसित करने की बात कही | इससे पहले सात मार्च को 26सदस्यीय कोरियाई दल रानी हो के स्मारक पर श्रद्धांजलि दे चूका है| इस मौके पर डाक विभाग ने विशेष डाक टिकट व आवरण जारी किया |