27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya police : पुलिस हिरासत से छूटकर आये मजदूर की मौत मरने से पहले पुलिस ने की थी बेरहमी से पिटाई

मामूली मारपीट की शिकायत पर पीटते हुए थाने ले गयी थी पुलिस लौटकर आया तो न चल पा रहा था न बैठ पा रहा था और फिर तोड़ दिया दम

2 min read
Google source verification
Labor killed by Ayodhya police brutal beating

Ayodhya police : पुलिस हिरासत से छूटकर आये मजदूर की मौत मरने से पहले पुलिस ने की थी बेरहमी से पिटाई

अयोध्या :लगातार हो रही जघन्य वारदातों को रोकने में असफल अयोध्या पुलिस ( Ayodhya Police ) सवालों के घेरे में है , वजह है अयोध्या ( Ayodhya ) में संदिग्ध परिस्थितियों में एक मजदूर की मौत ,आरोप है कि राम घाट हाल्ट ( Ram Ghat Halt )के पास रहने वाले एक मजदूर को 2 दिन पूर्व दो पक्षों में विवाद के बाद सूचना पर पहुंचे यूपी हंड्रेड ( UP 100 ) पीआरवी ( PRV ) के पुलिसकर्मियों ने बर्बरता पूर्वक पिटाई की और उसके बाद उसको अपने साथ लेकर चले गए . बताते चलें कि मजदूर बाबूलाल मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था और अंबेडकरनगर का रहने वाला था . स्थानीय लोगों ने पीआरवी डायल हंड्रेड ( Dail 100 ) के जवानों पर पिटाई करने का आरोप लगाया है . प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मृतक को डायल हंड्रेड के पुलिस ने मौके पर ही मारा था उसके बाद फिर धारा 151 में चालान कर दिया था . कल पुलिस की हिरासत से छूट के आने के बाद उसने अपने शरीर में पिटाई से उपरांत हुए दर्द की शिकायत की थी और आज सुबह शव मिलने से सनसनी मच गई . पुलिस का खौफ इस कदर कायम है कि नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर एक निवासी ने बताया कि पुलिस ने इतना मारा था कि उसके पेट में तेज़ दर्द था और वह चल नही पा रहा था .इस घटना में शर्मनाक आरोप ये है भी है कि बाबूलाल को छोड़ने के लिए एक हजार रुपये भी पुलिस ने मांगे थे जिसे दिया भी गया फिर भी बाबूलाल की जान ले ली गयी .

ये भी पढ़ें -जम्मू कश्मीर घाटी में अलगाववादियों के विरोध के चलते पूरे देश में है अलर्ट,अयोध्या की संवेदनशीलता देखते हुए सतर्कता बढ़ी
.
मामूली मारपीट की शिकायत पर पीटते हुए थाने ले गयी थी पुलिस लौटकर आया तो न चल पा रहा था न बैठ पा रहा था और फिर तोड़ दिया दम

एसपी सिटी विजयपाल सिंह ( SP City Ayodhya ) का कहना है मृतक के विरुद्ध तहरीर मिली थी मारपीट की जिसके बाद उसको 151 में चालान भेजा गया था उनके मृत होने की सूचना मिली है. पुलिस का कहना है कि पूर्व में हुई डॉक्टरी में यह आया था कि मृतक बाबूलाल को कोई चोट नहीं है . लेकिन अगर मृतक के शरीर को गौर से देखने पर उसके शरीर पर चोट के निशान साफ़ तौर पर दिखाई दे रहे थे . पुलिस कह रही है कि मृतक के मेडिकल में कहीं चोटों के निशान नहीं थे तो मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पुलिस के ऊपर सवालिया निशान लगा रहे हैं, जबकि स्थानीय लोगों ने भी शव पर चोट के निशान देखे हैं .

ये भी पढ़ें - #Article370 : विहिप ने कहा 72 वर्षो बाद धारा 370 मुक्त जम्मू-कश्मीर अब खुली हवा में सांस लेगा

मृतक के शरीर पर साफ़ दिखाई दे रहे थे पुलिस की बेरहमी के सबूत,वीडियो रिकार्डिंग के साथ डाक्टरों का पैनल करेगा मृतक का पोस्टमार्टम

वही पुलिस का तालिबानी चेहरा देखते हुए स्थानीय स्तर पर लोगों में आक्रोश था . पुलिस के आला अधिकारी मात्र आश्वासन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि कि पोस्टमार्टम कराकर जांच कराई जा रही है . जबकि एक गरीब परिवार का मुखिया चला गया है और मृतक के पूरे परिवार में अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है . मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है .

ये भी पढ़ें - बड़ा बयान : बोले बाबरी के पक्षकार पूरे देश के मुसलमानों को देना चाहिए सरकार का साथ,अब घाटी से खत्म होगा आतंकवाद


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग