
राम मंदिर के निर्माण के लिए इस कंपनी का नाम आया सामने, कांट्रैक्ट नहीं सेवाभाव से मंदिर बनवाने को तैयार
अयोध्या. श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर बनवाने के लिए कंपनी के चयन को लेकर अंतिम रूप देने पर सहमति बनती नजर आ रही है। राम मंदिर के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लार्सन एंड टुब्रो कंपनी को सौंपे जाने की संभावना है। इसके लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्ट और कंपनी के बीच औपचारिक सहमति बन चुकी है। एल एंड टी (L&T) कंपनी के पास निर्माण में सहयोग करने की बड़ी मशीनें हैं, जिससे बड़े और भारी पत्थरों को ले जाने में आसानी होगी। उधर, अयोध्या में आज बड़ी बैठक बुलाई गई है, जिसमें मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों के साथ-साथ राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्रा भी शामिल होंगे। वे अयोध्या में साधु-संतों से मुलाकात करेंगे और चयनित स्थान का निरीक्षण करेंगे।
कांट्रैक्ट नहीं सेवाभाव से कार्य
एल एंड टी कंपनी की ओर से प्रस्ताव है कि मंदिर का निर्माण वह कांट्रैक्ट लेकर नहीं बल्कि सेवाभाव से करेगी। दरअसल, इसके पीछे एक वजह है। 90 के दशक में जब राम मंदिर आन्दोलन अपने चरम अवस्था में था, उस समय तत्कालीन विहिप सुप्रीमो अशोक सिंहल ने कंपनी के प्रबंधन से मुलाकात कर मंदिर निर्माण कराने में सहयोग मांगा था। ट्रस्ट महासचिव श्री राय के मुताबिक कंपनी प्रबंधन अपने उसी वादे को पूरा करना चाहता है।
नवरात्र से पहले होगा रामलला का स्थानांतरण
रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने रामलला विराजमान का नवरात्र से पहले स्थानांतरण करने का मन बना लिया है। नवरात्र के दौरान यानी 25 मार्च से 2 अप्रैल के बीच रामलला को मूल स्थान से 150 दूर मानस मंदिर में लेकर जाया जाएगा। यहां अस्थाई तौर पर रामलला का एक मंदिर बनवाया जाएगा। राम मंदिर बनने पर उनकी पूजा अर्चना वहीं पर होगी।
अयोध्या में आज बड़ी बैठक
शनिवार को अयोध्या में बड़ी बैठक आयोजित होगी। इस बैठक में मंदिर निर्माण के पूरी कार्ययोजना पर चर्चा होगी। बैठक में इस बात को लेकर भी चर्चा भी चर्चा होगी कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन 2 अप्रैल को रामनवमी के दिन का मुहूर्त तय किया जाय या अक्षय तृतीया के दिन।
जानिये लार्सन एंड टुब्रो कंपनी के बारे में
लार्सन एंड टुब्रो कंपनी भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह विश्व के अनेक देशों में कार्यरत है। इसके कार्यालय पूरे विश्व में फैले हुए हैं। कंपनी के चार मुख्य व्यापारिक क्षेत्र हैं- प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी, निर्माण और उत्पादन | कंपनी की लगभग 25 देशों में 60 से अधिक इकाइयां हैं। कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है। लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड को आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना से सम्मानित किया गया था। एलएंडटी ने एक विशेष प्रयोजन वाहन को शामिल किया है जिसमें एल एंड टी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (कंपनी) को डिजाइन, निर्मित, वित्त संचालन और हस्तांतरण (डीबीएफओटी) आधार पर परियोजना को लागू करना शामिल है।
Updated on:
29 Feb 2020 11:54 am
Published on:
29 Feb 2020 11:48 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
