24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Abvp ने जारी की छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों की सूची,जानिए किसे मिला है टिकट

26 दिसम्बर को है अयोध्या के संकेत महाविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव

2 min read
Google source verification
 ABVP urges NCP to vote in Lok Sabha elections

Abvp ने जारी की छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों की सूची,जानिए किसे मिला है टिकट

अयोध्या : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन होने के नाते साकेत महाविद्यालय के सत्र 2018 19 के छात्र संघ चुनाव में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूरे पैनल पर अपने प्रत्याशी लड़ाएगी | जिसके लिए अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , महामंत्री , उपमंत्री पर विभिन्न छात्र नेताओं ने अपना आवेदन एबीवीपी कार्यालय बेनीगंज में चुनाव समिति के पास जमा किया है | इस वर्ष में हो रहे छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजा बाबू पाण्डेय , अभिषेक यादव व उपाध्यक्ष के लिए दीपक तिवारी , विशाल कुमार वैश्य , महामंत्री के लिए शेष नारायण पाण्डेय , अंकुर सिंह तथा उपमंत्री के लिए राजहंस मिश्रा का आवेदन प्राप्त हुआ | जिसके बाद विद्यार्थी परिषद के वर्तमान कार्यकर्ता पूर्व कार्यकर्ता व वरिष्ठ छात्र नेताओं की बैठक प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम शाही , प्रदेश मंत्री राहुल वाल्मीकि के साथ हुई | तत्पश्चात चुनाव संचालन समिति के संयोजक विष्णु प्रताप सिंह व सभी सदस्यों ने सभी प्रत्याशियों की रूपरेखा तैयार की और आज सभी के मत में अध्यक्ष पद पर राजा बाबू पांडेय विराट , उपाध्यक्ष पद पर विशाल कुमार वैश्य , महामंत्री पद पर अंकुर सिंह तथा उपमंत्री पद पर राजहंस मिश्रा राजू के नाम की घोषणा की गई | और इस शासन चुनाव के संयोजक ने विश्वास जताया कि विद्यार्थी परिषद सालभर कालेज कैंपस में काम करने वाला छात्र संगठन है | इस वर्ष हम पूरा पैनल जीतकर आएंगे और साकेत महाविद्यालय में जातिवाद , क्षेत्रवाद को दूर कर राष्ट्रवाद की अलख जगाया जाएगा | इस छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक बृजेश वर्मा ने संकल्प पत्र जारी किया है | जिसमें साकेत महाविद्यालय में अगर विद्यार्थी परिषद छात्रसंघ चुनाव में अपना भगवा परचम पूरी तरह लहराती है तो नवनिर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों द्वारा घोषणा पत्र में दिए हुए सभी बिंदुओं को पूरा किया जाएगा | इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक अंकित शुक्ला , जिला संयोजक बृजेश वर्मा , प्रदेश सहमंत्री अनीश गुप्ता , महानगर मंत्री शशांक कसौधन , तहसील संयोजक रविकांत पांडे , पूर्व प्रदेश मंत्री रमन सिंह जी , पूर्व छात्रसंघ महामंत्री अनुज श्रीवास्तव , ध्रुवराज सिंह , मानस भूषण राम त्रिपाठी , करन मौर्या , हरिशंकर शुक्ला , सर्वेश शर्मा , माता प्रसाद यादव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुजीत विक्रम सिंह , प्रमोद साहू , कृष्णा पटेल , श्रवण यादव , जिला संगठन मंत्री अजय शुक्ला , शुभम तिवारी अंकित शुक्ला , विकास गुप्ता , जालिम सिंह , अमन तिवारी बिट्टू , निरवर्तमान महामंत्री अंकित त्रिपाठी , अमन अग्रहरी , राजन , आयुष मिश्रा , अखण्ड , आकाश तिवारी , सौरभ मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग