18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट, चंदा किया जा रहा था एकत्र, एफआईआर दर्ज

राम मंदिर के नाम पर फर्जी टि्वटर अकाउंट व वेबसाइट बनाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification
राम मंदिर के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट, चंदा किया जा रहा था एकत्र, एफआईआर दर्ज

राम मंदिर के नाम पर फर्जी ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट, चंदा किया जा रहा था एकत्र, एफआईआर दर्ज

लखनऊ. राम मंदिर के नाम पर फर्जी टि्वटर अकाउंट व वेबसाइट बनाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम जन्मभूमि थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पारित आदेश का पालन करते हुए भारत सरकार ने 5 फरवरी 2020 को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से दिल्ली में ट्रस्ट पंजीकृत कराया था। ट्रस्ट के पंजीकरण के पश्चात भारत सरकार ने अयोध्या में अधिग्रहित की गई संपूर्ण भूमि से संबंधित समस्त चल व अचल संपत्ति श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को हस्तांतरित कर दी।

ट्रस्ट ने 19 फरवरी 2020 को अपनी प्रथम बैठक में प्रस्ताव पारित करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नया घाट अयोध्या में खाता खोला। ट्रस्ट ने अभी तक कोई वेबसाइट व ट्विटर संचालित नहीं किया है। ट्रस्ट ही श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए देश में धन संग्रह करने का एक मात्र अधिकृत है। इस परिस्थिति में किसी भी अन्य व्यक्ति अथवा संस्था को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से संबंधित किसी भी कार्य के लिए अथवा किसी प्रकार का दान प्राप्त करने का अधिकार नहीं है।

चम्पतराय ने बताया दिल्ली निवासी युवक ने ट्रस्ट का लोगो लगा मंदिर निर्माण करने के लिए श्रीरामलला के नाम से टि्वटर अकाउंट व राम मंदिर अयोध्या के नाम से वेबसाइट बनाकर दान एकत्र करने लगा, यह अवैध है। इस मामले में थाना रामजन्मभूमि में धारा 419, 420 ,463 ,465, 468 आईटी एक्ट 66सी, 66 डी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग