25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : अयोध्या में दोस्तों के साथ नहाते हुए सरयू नदी में डूबा लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्र

खबर के मुख्य बिंदु -- लखनऊ विश्वविद्यालय का बीबीए फाइनल वर्ष का छात्र वैभव यादव अपने 7 दोस्तों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आया था- कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तार घाट पर सभी दोस्त नहा रहे थे नदी में लापरवाही वश हो गया हादसा - सरयू नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण संभलने का नही मिला मौका

less than 1 minute read
Google source verification
Lucknow University BBA student drowned in Saryu River Ayodhya

Ayodhya : अयोध्या में दोस्तों के साथ नहाते हुए सरयू नदी में डूबा लखनऊ विश्वविद्यालय का छात्र

अयोध्या : शुक्रवार को अयोध्या ( Ayodhya ) के गुप्तार घाट ( Guptar Ghat ) इलाके में एक दुखद घटना हो गयी जिसमे लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow University ) का छात्र वैभव यादव स्नान करते समय सरयू नदी ( saryu Nadi ) में डूब गया।स्थानीय गोताखोर छात्र को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन समाचार लिखे जाने तक डूबे हुए छात्र का कोई पता नही चला है | घटना के बाद हड़कंप मच गया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी है |

ये भी पढ़ें - चीखती चिल्लाती रही मासूम,नोचते घसीटते काटते रहे कुत्ते,पहले भी इन खूंखार कुत्तों ने नीलगाय को बनाया था अपना शिकार

अयोध्या पुलिस ( Ayodhya Police ) द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़ लखनऊ विश्वविद्यालय ( Lucknow Vishvavidyalay ) का बीबीए फाइनल वर्ष का छात्र वैभव यादव अपने 7 दोस्तों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आया था | जहां पर थाना कैंट क्षेत्र के गुप्तार घाट पर स्नान करते समय धारा के बीच भंवर में फंस गया और फिर लापता हो गया। बाकी सारे सातों दोस्त किनारे स्नान कर रहे थे लेकिन वैभव यादव स्नान करते करते गहरे पानी में चला गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों से तलाश करवाया लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। आठों दोस्त लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं और एक साथ ही हॉस्टल में रहते हैं।यह सभी छात्र प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। सीओ सिटी अरविन्द चौरसिया ने बताया कि लापता छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है और छात्र की तलाश कराई जा रही है |

ये भी पढ़ें - युवक दिल्ली से कैसे पहुंचा अयोध्या और कैसे हुई मौत इस सवाल का नही मिला जवाब


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग