
गौशाला की व्यवस्था देख भड़के महंत धर्मदास सीएम योगी से करें शिकायत
अयोध्या : सीएम योगी आदित्यनाथ के संख्त निर्देश के बाद भी अयोध्या में गौशाला में गौवंशों पर अत्याचार चरम सीमा पर बढ़ गया। नगर निगम अयोध्या के बैसिंगपुर गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे निर्वाणी अनी अखाड़े के श्री महंत धर्म दास बीमार गौवंशों को दफन करते देख भड़क उठे। और उसकी शिकायत महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को दी जिसके बाद आनन फानन में महापौर गौशाला पहुंचे इस दौरान कई जीवित गौवंशों को पक्षियों द्वारा नोचते देख गौशाला में लगे अधिकारी व कमर्चारियों पर जांच कर कार्यवाही का निर्देश दिया है।
नगर निगम अयोध्या की बैसिंगपुर गौशाला में गौवंशों के साथ हो रहे अत्याचार को देेेख रोंगटे खड़ा हो गया। इस दौरान महंत धरम दास व नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय भी मौके पर पहुंच चुके थे। इस दौरान ठंड सेेेे बचने के लिए के गौवंश के ऊपर गर्म कपड़े नहीं दिखे । वही बीमार और मृत पड़े गौवंशों को कुत्ते और पक्षी नोच कर खा रहे थे। तो वही एक जेसीबी बीमार गौवंश को दफना रहा था। इस दौरान गौशाला में लगे कई कर्मचारी भी नदारद रहे। वही कर्मचारियों की हद तब हुई जब महापौर नेेेे उपस्थिति रजिस्टर मांगा तो कर्मचारी देने सेे ही मना कर दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा गौशाला पर प्राइवेट जेसीबी मशीन रखी जाने और प्रतिदिन 50 लीटर खपत करने की बात सामने आई तो महापौर अचंभित रह गए। इसके बाद संबंधित अधिकारी को जांच करने की बात कही है वहीं या भी कहा है कि इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौशाला की इस स्थिति को लेकर महंत धर्मदास सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी शिकायत करेंगे।
महंत धर्म दास ने निरीक्षण के बाद बताया कि इस गौशाला में गौवंशों के रखरखाव को लेकर कोई भी उचित व्यवस्था नहीं की गई है। यहां पर कर्मचारी गौवंश की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं जिसकी कर आवारा कुत्ता व कुछ पक्षी गौवंश के ऊपर बैठकर मांस नोच रहे हैं। इस गौशाला की व्यवस्था संबंधित अधिकारियों को देखरेख करनी चाहिए वही बताया कि सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर गौशाला की अव्यवस्था पर चर्चा की जाएगी।
वही नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने गौशाला में अव्यवस्था को लेकर बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ अव्यवस्था पाई गई है और संबंधित कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है। नहीं बताया कि मौसम खराब होने के कारण कुछ रोगी गौवंश की मृत्यु हो गई है।
Published on:
09 Jan 2020 11:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
