
बाबरी विध्वंस के आरोपी होने से महंत नृत्य गोपाल दास ट्रस्ट में नही मिली जगह
अयोध्या : विवादित ढांचा विध्वंस में आरोपी होने के कारण राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को नए ट्रस्ट में जगह नहीं मिली है। लेकिन ट्रस्ट गठन के बाद अयोध्या में संतों की नाराजगी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह आश्वासन के बाद माना जा रहा है कि अनिल नामित सदस्यों में महंत नृत्य गोपाल दास को जगह मिल सकती है।
वही संतो के विरोध को देखते हुए भाजपा के नेता लगातार संतों के संपर्क में है तो वह विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज महंत नृत्य गोपाल दास व महंत कमल नयन दास से मुलाकात के लिए अयोध्या पहुंचे। बंद कमरे में हुई वार्ता को लेकर के साथ माना जा रहा है कि जल्द ही महंत नृत्य गोपाल दास के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी विहिप के केंद्रीय मंत्री के मुताबिक के मुताबिक नामित ट्रस्ट की पहली बैठक में इन नामों की घोषणा की जा सकती है।
विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने कहा कि मंगल कार्य के लिए ट्रस्ट का गठन हुआ है जिसका हम सभी स्वागत करते हैं वही बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास रामजन्मभूमि मंदिर आंदोलन के धुरी हैं। और बहुत ही उतार-चढ़ाव के बाद यहां तक आए हैं इसी बीच प्रक्षेप आया कि 1992 में अयोध्या में हुई घटना जिसके कारण उनके ऊपर लगी आरोपों श्री सीबीआई का केश भी लग गया। जिसके कारण नामित ट्रस्टी में उनका नाम शामिल नहीं हो पाया है बस कुछ समय और उसके बाद सब कुछ अच्छा होगा यह कहते हुए उन्होंने इशारा क्या है कि जल्द ही रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र परिषद ट्रस्ट में शामिल कर लिया जाएगा। वहीं मंदिर निर्माण शुरू किए जाने को लेकर साफ कर दिया है कि अब मंदिर निर्माण में देरी नहीं है आने वाले रामनवमी पर धार्मिक आयोजन के साथ राम मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
Published on:
07 Feb 2020 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
