
संत की हत्या से नाराज 72 घंटे से अनशन पर बैठे महंत परमहंस दास ने लिया बड़ा फैसला
अयोध्या : महाराष्ट्र के पालघर माॅब लिंचिंग से संत की हत्या को लेकर 4 दिनों से चल रहा तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास कंसर्न आज समाप्त हो गया। अनशन को समाप्त करने के लिए रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व अयोध्या के कई साधु संत तपस्वी छावनी पहुंचे जा गाय का दूध पिलाकर अनशन को समाप्त कराया। दौरान महंत परमहंस दास ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन महासचिव चंपत राय को सौंपा और इस मामले पर उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।
संत की हत्या पर अनशन के चौथे दिन संतों और विहिप के अनुरोध पर परमहंस दास ने समाप्त करने का निर्णय लिया। जूना अखाड़ा किस संत की हुई हत्या न्याय दिलाने के संकल्प को लेकर अन्न जल त्याग कर 79 घंटे अनशन पर रहे परमहंस दास ने अयोध्या के संतों के करने के बाद आमरण अनशन को तोड़ दिया लेकिन इस दौरान महाराष्ट्र के पालघर में संतों की मॉब लिंचिंग पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर जल्द ही सरकार कोई बड़ा कदम नहीं उठाती है तो संत ही बड़ा कदम उठाएगा इस मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष महंत कन्हैया दास रामायणी, बड़ा भक्तमाल के महंत अवधेश दास और विहिप नेता राजेंद्र सिंह पंकज रहे मौजूद।
महंत परमहंस दास ने पत्रिका टीम से खास बातचीत करते हुए बताया कि रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव व अयोध्या के प्रमुख साधु-संतों के आगरा पर आज अनशन को तोड़ा है लेकिन इस दौरान हमने संतों के बीच प्रमुख मांगों को रखा है जिसमें उच्च स्तरीय जांच हो और आरोपियों के साथ हत्या में शामिल पुलिसकर्मियों को भी फांसी की सजा हो जिन्होंने संतों के हत्या करने में पापियों का साथ दिया है अयोध्या के प्रमुख संतों के कहने के बाद यह अनशन जरूर समाप्त कर दिया गया है लेकिन अभी भी संतों के साथ हो रहे अन्याय की लड़ाई समाप्त नहीं है।
Published on:
27 Apr 2020 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
