श्री रामचरितमानस की एक चौपाई को लेकर दिए गए विवादित बयान पर पूरे देश भर के साधु-संतों के निशाने पर आए स्वामी प्रसाद मौर्य की जुबान बंद नहीं हो रही है.ताजा मामले में उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कह कर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में रहने वाले मुख्य पुजारी राजू दास लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का विरोध करते आए हैं और एक बार फिर से उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के ताजा बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए एक बड़ा बयान दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्य को राजू दास ने सामाजिक आतंकवादी घोषित कर दिया है. राजू दास इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्या के एनकाउंटर की बात भी कह डाली है।