15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंत राजूदास बोले- एक बार कूटा है, हजार बार और कूटुंगा, आखिर क्यों बिगड़े बाबा?

Ramcharitmanas Vivad: ‘एक क्या, एक हज़ार बार कूटूंगा तो सब ठीक हो जायेगा’, आखिर महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को ऐसा क्यों कहा ?

less than 1 minute read
Google source verification
Mahant Raju Das and Swami Prasad Maurya

रामचरितमानस विवाद पर बोले महंत राजू दास

बीते महीने फरवरी में महंत राजू दास और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच रामचरितमानस को लेकर विवाद काफी गहरा हो गया था। उस दौरान लखनऊ के एक होटल में हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजू दास और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हाथापाई हो गयी थी। अब फिर महंत राजू दास ने एकबार सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर विवादित बयान देते हुए कहा कि उनके जैसे नेता को तो एक क्या एक हज़ार बार कूटूंगा।

एक क्या एक हज़ार बार कूटूंगा
महंत दास ने कहा कि ‘उनकी मानसिकता ही ख़राब है, जिसे अब ठीक करने का काम चल रहा है। अभी तो एक बार कूटा है, एक हज़ार बार कूटूंगा तो सब ठीक हो जायेगा। जिसने भी राम का और रामचरितमानस का विरोध किया है, एक बार कूटा है और हज़ार बार हिन्दू कूटेंगे जूता लेकर, पत्थर लेकर, स्याही लेकर, ईंट लेकर, डंडे लेकर।’

उनका स्वागत इसी तरह से होना चाहिए
साथ ही उन्होंने कहा कि ‘ऐसे विधर्मी लोग किसी भी ज़िले में जाएं, उनका इसी तरह से स्वागत होना चाहिए और राजू दास ऐसे स्वागत करते रहेंगे। पिछले महीने दोनों के बीच हुए हाथापाई पर महंत राजू दास ने मामले में एफआईआर दर्ज़ कराने की बात कही, वही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कमिश्नर को पत्र लिखा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग