
रामचरितमानस विवाद पर बोले महंत राजू दास
बीते महीने फरवरी में महंत राजू दास और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच रामचरितमानस को लेकर विवाद काफी गहरा हो गया था। उस दौरान लखनऊ के एक होटल में हनुमानगढ़ी पीठ के महंत राजू दास और सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच हाथापाई हो गयी थी। अब फिर महंत राजू दास ने एकबार सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर विवादित बयान देते हुए कहा कि उनके जैसे नेता को तो एक क्या एक हज़ार बार कूटूंगा।
एक क्या एक हज़ार बार कूटूंगा
महंत दास ने कहा कि ‘उनकी मानसिकता ही ख़राब है, जिसे अब ठीक करने का काम चल रहा है। अभी तो एक बार कूटा है, एक हज़ार बार कूटूंगा तो सब ठीक हो जायेगा। जिसने भी राम का और रामचरितमानस का विरोध किया है, एक बार कूटा है और हज़ार बार हिन्दू कूटेंगे जूता लेकर, पत्थर लेकर, स्याही लेकर, ईंट लेकर, डंडे लेकर।’
उनका स्वागत इसी तरह से होना चाहिए
साथ ही उन्होंने कहा कि ‘ऐसे विधर्मी लोग किसी भी ज़िले में जाएं, उनका इसी तरह से स्वागत होना चाहिए और राजू दास ऐसे स्वागत करते रहेंगे। पिछले महीने दोनों के बीच हुए हाथापाई पर महंत राजू दास ने मामले में एफआईआर दर्ज़ कराने की बात कही, वही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कमिश्नर को पत्र लिखा।
Published on:
22 Mar 2023 08:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
