18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश भर में आदिपुरुष फ़िल्म का विरोध फिर महंत राजू दास कर रहे समर्थन, जानिए क्या है गहरा राज

अयोध्या में आदि पुरुषफिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था इस दौरान महंत राजू दास भी मौजूद रहे।

2 min read
Google source verification
महंत राजू दास का बयान

महंत राजू दास का बयान

देशभर में जहां आदिपुरुष फ़िल्म पर बैन लगाए जाने की मांग कर रहे। वही अब अयोध्या की महंत राजू दास ने पश्चिमी उत्तर कर बयान देते हुए नजर आ रहे हैं।

वामपंथी और कट्टरपंथी ही कर रहे फिल्म का विरोध

महंत राजू दास ने कहा कि देशभर में इस दौरान आदि पुरुष फिल्म के विरोध के नाम पर वामपंथी, कट्टरपंथी और जो कभी राम चरित्र फाड़ने और जलाने का काम करते थे। वह कभी भी भगवान के अन्य स्वरूप को गलत स्थानों पर उपयोग करते थे तब उस दौरान या लोग कभी नहीं विरोध करते थे।

फिल्म कुछ शब्दों को सुधारने की हो रही बात

कहा कि पहले भी ऐसे पिक्चर जो मां काली और भगवान शंकर के स्वरूप को लेकर बनाया गया था। तब वह लोग कभी नहीं बोलते थे। आज एक पिक्चर आदिपुरुष के नाम से बनाया गया है यह पिक्चर रामचरित मानस पर आधारित सीरियल नहीं बनाया गया है यह सिर्फ एक मूवी बनाया गया है जिसमें कुछ शब्द ऐसे हैं जिसको लेकर आपत्तियां हैं उस फिल्म मैं डायरेक्टर के द्वारा उसे सुधार करने की बात कही है।

फिल्म में किसी भी रामायण के पात्र का अपमान नहीं

लेकिन जिस प्रकार से कट्टरपंथी वामपंथी गैंग एक्टिव हो गया है। यह एक साजिश है इसे सभी लोग सतर्क रहें आदि पुरुष फिल्म को देखिए इस फिल्म को हमने भी देखा है हमें कहीं पर भी भगवान राम का अपमान नहीं रामायण की पात्र का अपमान नहीं है लेकिन कुछ शब्द ऐसे हैं जिसको लेकर लोगों में भाव है कि यह शब्द गलत है उसे ठीक किया जा रहा है लेकिन इस प्रकार से विरोध करना ठीक नहीं है।

अयोध्या में किया गया था ट्रेलर रिलीज

बताया जा रहा है कि इस आदि पुरुष फिल्म का निर्माण मनोज मुंतशिर के साथ महंत राजू दास के पहले के भी सम्बन्ध बताया जा रहा है। और इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज अयोध्या में किया गया था इस दौरान फिल्म से जुड़े सभी पात्र अयोध्या पहुंचे थे जहां महंत राजू दास से चर्चा भी की गई थी।

फ़िल्म देखने के लिए लोगों से कर रहे अपील

ऐसे में जब इस आदि पुरुष फिल्म का देश भर में विरोध किया जा रहा है अयोध्या के भी साधु-संत इस फिल्म को लेकर आपत्ति जता रहे हैं तो वहीं हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास फिल्म के पक्ष में उतर कर सफाई ही नहीं दे रहे हैं बल्कि फिल्म को देखने के लिए लोगों से अपील भी कर रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग