17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम नगरी अयोध्या में हिन्दू मुस्लिम आपसी सौहार्द नहीं हो सकता है कम क्योकि

राम नगरी अयोध्या में हिन्दू मुस्लिम आपसी सौहार्द नहीं हो सकता है कम क्योकि

2 min read
Google source verification
ram mandir

ram mandir

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में मंदिर मस्जिद विवाद के आज 25 वर्ष पूरे हो गए लेकिन आज भी गंगाजमुनी तहजीब की मिसाल धार्मिक नगरी अयोध्या में दिखती है। अयोध्या भगवान राम की जन्म स्थली है। भगवान श्री राम द्वारा त्रेतायुग युग में अपने भाई व प्रजा में प्रेम भावना की मिसाल स्थापित किया था। वह आज भी अयोध्या में नजर आ रहा है। आज भी श्री राम के पद चिन्हों पर यहां के नागरिक चलते है । आज भी हिन्दू मुस्लिम एक दूसरे के पारिवारिक कार्यक्रमों में दीखते है। और एक दूसरे के सुुख दुःख में शामिल होते है।

आज भी अयोध्या में मंदिरों के सामने फुल माला बेचते है आज भी लोग मंदिरों में भगवान को चढ़ने वाले फुल की खेती करते है। बाजारों में बिकने वाले भगवान की फ़ोटो को भी बनाने तथा खडाऊ को भी मुस्लिम द्वारा बनाया जाता है। तथा हिन्दू में भी कई मस्जिदों में अपनी मुराद को लेकर जाते है। देश में हिन्दू मुस्लिम विवाद चाहे जो स्वरूप रहा हो लेकिन अयोध्या में कभी भी किसी प्रकार का विवाद आपस में नहीं रहा। अयोध्या में भगवान के चिन्ह के रूप में प्रतिक खडाऊ को बनाने वाले मुस्लिम मोहम्मद उमर खान ने बताया कि अयोध्या में हमारे घर में खडाऊ बनाने का कार्य बाप दादा से चल रहा है । आज भी हमारे परिवार में खडाऊ बनाया जाता है।

सभी हिन्दू भाई व अयोध्या के संत महंत भी खडाऊ ले जाते है। और यह खड़ाऊ बहुत दूर दूर जाता है। अयोध्या में कई मुस्लिम परिवार आज भी खड़ाऊ का कार्य करते है और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करते है ।

अयोध्या धार्मिक पुस्तक के व्यापारी प्रेम सागर मिश्र ने बताया कि अयोध्या में आज ही नहीं वर्षों से सभी हिन्दू मुस्लिम सब एक साथ मिलकर रहते है हमारे घर के ही बगल कई मुस्लिमों का घर है लेकिन जब भी किसी की आवश्यकता होती है तो एक दूसरे घर जरूर जाते है सभी पर्व त्यौहार दीपावली होली हो या ईद या रमजान सभी एक दूसरे के त्यौहार में शरीक होते है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग