
Milkipur By-Election 2025: अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने संतोष कुमार (सूरज चौधरी) को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। संतोष कुमार के सामने सपा से अजीत प्रसाद और भाजपा से चंद्रभान पासवान खड़े हैं। आपको बता दें कि यह तीनों प्रत्याशी पासी समुदाय से हैं। पहाड़गंज निवासी संतोष ने सपा छोड़कर आजाद समाज पार्टी का दामन थामा था।
पार्टी द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है, "सम्मानित साथियों उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा जनपद अयोध्या में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर संतोष कुमार (सूरज चौधरी) पुत्र साहब प्रसाद, पहाड़गंज जनपद फैजाबाद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। अतः पार्टी के स्थानीय स्तर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से अपील है कि पार्टी प्रत्याशी को तन-मन-धन का सहयोग करते हुए चुनाव लड़ायें।"
संतोष कुमार का सीधा मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से होगा। बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस चुनाव मैदान से बाहर हैं।
Updated on:
15 Jan 2025 03:28 pm
Published on:
15 Jan 2025 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
