
Milkipur Upchunav 2025 Voting: मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार थम गया है। अब भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) मतदान की तैयारियों में लगा हुआ है। इस बार मिल्कीपुर में 414 बूथों पर मतदान होगा। मिल्कीपुर की जनता 05 फरवरी 2025 (बुधवार) को मतदान करेगी।
अयोध्या के मिल्कीपुर में शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रिसाइडिंग अधिकारी चुनाव सामग्री प्राप्त करने पहुंच रहे हैं। सभी अधिकारी ईवीएम, वीवीपैट और आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना होंगे, ताकि निष्पक्ष और सुचारू मतदान संपन्न हो सके। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी गई है।
पीठासीन अधिकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने सब कुछ एकत्र कर लिया है और मैं जल्द ही निकल जाऊंगा। यह एक बेहद ज़िम्मेदारी भरा काम है क्योंकि यह क्षेत्र बहुत संवेदनशील है और हमें अपना कर्तव्य कुशलता से निभाना है।
अयोध्या के डीएम चंद्र विजय सिंह ने कहा कि पोलिंग पार्टियां आज रवाना हो रही हैं। लगभग 20% पीठासीन अधिकारियों ने पहले ही अपनी मतदान सामग्री एकत्र कर ली है। 414 बूथ हैं और प्रत्येक बूथ पर 4 कर्मचारी हैं जो प्रक्रिया की देखभाल कर रहे हैं।
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि बल चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैनाती की गई है। पीएसी की कई कंपनियों को तैनात किया गया है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
संबंधित विषय:
Updated on:
04 Feb 2025 02:49 pm
Published on:
04 Feb 2025 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
