
यूपी के मंत्री बने परीक्षक फिर भी नहीं हुई परीक्षा
दयाशंकर मिश्रा उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष राज्यमंत्री हैं। वह शिक्षक भी हैं। यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा में ड्यूटी लगा दी। मनोहर लाल मोती लाल इंटर कॉलेज में परीक्षा कराने के लिए जाना था, लेकिन वे परीक्षा कराने नहीं पहुंचे।
मनोहर लाल मोती लाल इंटर कालेज प्रशासन ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो संपर्क भी नहीं हो पाया। ऐसे में परीक्षा देने आए स्टूडेंट्स का प्रैक्टिकल टाल दिया गया।
70 छात्रों की नहीं हो सकी परीक्षा
अयोध्या के मनोहर लाल मोती लाल इंटर कॉलेज में बीते शनिवार को जीव विज्ञान के 70 छात्रों की प्रैक्टिकल एग्जाम होना था। वहां राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा दयालु को परीक्षक नियुक्त किया गया था।
नियमानुसार आवंटित परीक्षक से केंद्र व्यवस्थापक से संपर्क करके परीक्षा की डेट तय होती है, लेकिन ऐसा यहां नहीं हुआ।
दूसरे शिक्षक के आने पर होगा प्रैक्टकिल
कॉलेज के प्रधानाचार्य जितेंद्र राव ने बताया, “उत्तर प्रदेश में मंत्री होने के नाते उनके आने की संभावना कम है। इसके कारण वाराणसी के क्षेत्रीय कार्यालय और जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से सूचना दे दी गई है। जब दूसरे शिक्षक की तैनाती की जाएगी तभी परीक्षा हो पाएगी।”
अवैतनिक रूप से छुट्टी पर है दयाशंकर मिश्र
अयोध्या पहुंचे डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रभारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा ने भी कहा, “डीएवी इंटर कॉलेज वाराणसी के दयाशंकर मिश्र दयालु प्रिंसिपल हैं। जो अवैतनिक रूप से छुट्टी पर हैं।”
“उनके छुट्टी होने पर मुझे प्रभार दिया गया है। सकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। अब नई डेट पर नए परीक्षक जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराएंगे।
Published on:
22 Jan 2023 07:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
