
घर से एक साथ निकले नाबालिग प्रेमी युगल और फिर अचानक ..
अयोध्या : जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके से गायब हुए नाबालिग प्रेमी युगल का करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी कोई अता पता नहीं चला है | परिवार वालों की चिंता इसलिए भी बढ़ रही है क्योंकि नाबालिग प्रेमी युगल में प्रेमी का टीशर्ट और प्रेमिका के बालों में लगाई जाने वाली एक क्लिप नहर के किनारे मिली है | जिसके कारण यह आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं दोनों नहर में तो नहीं डूब गए | वहीं चर्चा इस बात की भी है कि दोनों कहीं चले गए हैं और परिवार और पुलिस को भ्रमित करने के लिए उन्होंने अपने सामान नहर के किनारे रख दिए हैं |फिलहाल पुलिस ने गोताखोरों की मदद से मंगलवार की पूरे दिन नहर के पानी में उनकी तलाश कराई लेकिन कुछ नहीं पता चल सका है |
अयोध्या जिले के रौनाही इलाके में सामने आई हैरान करने वाली घटना
मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के पिरखौली मजरे महाराज का पुरवा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव का ही एक युवक पवन कुमार यादव पुत्र दिनेश यादव अपने एक साथी रामअचल पुत्र श्याम सुंदर की मदद से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है | जिसके बाद से पुलिस नाबालिग प्रेमी युगल की तलाश कर रही है | लेकिन मंगलवार के पूरे दिन दोनों की तलाश करने के बाद भी उनका कोई अता-पता नहीं चला है | लापता लड़की के परिजन घबराए हुए हैं और उन्होंने उच्चाधिकारियों से मदद की मांग की है | नहर के किनारे मिले सामानों के आधार पर आशंका के नजरिए से नदी के पानी में नहर के पानी में दोनों की तलाश कराई गई | लेकिन देर शाम तक उनका कोई पता नहीं चल सका है |
Published on:
05 Jun 2019 09:15 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
