25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वित्तीय धन के दुरुपयोग का आरोप, सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ जांच शुरू

मानसिक उत्पीड़न और फर्जी हस्ताक्षर के सहारे वित्तीय धन का दुरुपयोग करने का आरोप की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
chc_sohawal_ayodhya.jpg

Ayodhya Misuse Fund: जिल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कनिष्ठ लिपिक ने अस्पताल के अधीक्षक पर मानसिक उत्पीड़न और फर्जी हस्ताक्षर के सहारे वित्तीय धन का दुरुपयोग करने का आरोप की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से की है।
मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल का है। यहां पर तैनात कनिष्ठ लिपिक किरन सिंह ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ0 प्रेमचंद भारती पर लिखित शिकायत कर आरोपों की बौछार कर दी है। शिकायती पत्र में कहा है कि विभिन्न मदों में जैसे डिलीवरी बाय, साफ सफाई के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर करके दबाव बनाकर भुगतान कराया जाता है। संविदा पर तैनात बीएएम वैशाली गुप्ता पीएफ फंड के नाम पर कर्मचारी से अवैध वसूली करती हैं। वहीं शिकायतकर्ता का प्रभार छीनकर अधीक्षक द्वारा संविदा कर्मी को चार्ज दिए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया लिपिक की शिकायत पर अधीक्षक डॉ0 प्रेमचंद व दो अन्य के विरुद्ध एक टीम गठित कर जांच बैठा दी गई है। पांच दिन के भीतर देने को कहा गया है। रिपोर्ट मिलते ही उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग