19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी हुआ मॉक ड्रिल

अयोध्या के 3 शहरी व 3 ग्रामीण स्थानों पर किया गया कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

2 min read
Google source verification
अयोध्या में कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी हुआ मॉक ड्रिल

अयोध्या में कोरोना वैक्सीन देने की तैयारी हुआ मॉक ड्रिल

अयोध्या : पूरे देश को कोविड-19 वायरस मुक्त बनाए जाने के लिए वैज्ञानिकों की खोज अब अंतिम चरण में है जल्द ही कोरोना वैक्सीन देश के नागरिकों को मिल सकती है। जिसके लिए जनपदों में ट्रायल के रूप में तैयारी शुरू कर दी गई है आज अयोध्या में भी कोरोना वैक्सीन ड्राई रन किया गया।

अयोध्या जनपद में 6 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन ड्राई रन का परीक्षण किया गया। इस दौरान अस्पताल के करीब 100 कर्मियों पर इसका ट्रॉयल किया गया। जिसमें फार्मासिस्ट, एएनएम, स्टाफ नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई गई। अयोध्या के राजकीय श्रीराम चिकित्सालय अयोध्या धाम, मेडिकल कालेज दर्शन नगर जबकि ग्रामीण में सीएचसी मसौधा, तारुन व बीकापुर में भी सभी स्वास्थ्य कर्मियों में यह वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। टीकाकरण लगाने की जिम्मेदारी पूर्व की भांति एएमएम को सौपी गई है। और इस ट्रॉयल को जिला अधिकारी अनुज झां व सीडीओ की देख रेख में सम्पन्न कराया गया।

सीएमएस महिला डॉ. एसके शुक्ला ने बताया कि सोशल डिस्टिंग को देखते हुए 25-25 लोगों को बुलाया जा रहा है। वैक्सिनेश हेतु परिसर में ही तीन रूम बनाया गया है। जहां एक रूम में रजिस्ट्रेशन, एक मे टीकाकरण व एक वेटिंग रूम भी बनाया गया जहां टीकाकरण के बाद अगर किसी की तबियत बिगड़ती है तो उसे ऑब्जर्वेशन में डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा। टीकाकरण रूम के बाहर वेटिंग सीट भी लगाई गई है जिससे एक दूसरे का नम्बर आने के बीच कोई वहां खड़ा न रहें।

वहीं जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि आज अयोध्या में छह स्थानों पर ट्रायल किया गया है जिसमें 3 अर्बन और 3 ग्रामीण क्षेत्र को रखा गया था इन सभी संस्थाओं पर दो काउंटर बनाए गए है वही कहा कि आने वाले समय में कोरोना वैक्सीन पहले राउंड में लोगों को उपलब्ध कराने की तैयारी को लेकर ट्रायल किया गया है। इस दौरान होने वाली कमियों को दूर किया जा सके। कोई कहा कि कोरोना वैक्सीन के पहले चरण में 13000 व्यक्तियों को देने की व्यवस्था बनाई गई है तो वह दूसरे चरण में 26000 लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराया जाएगा जिसके मुताबिक की तैयारी की गई है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग