15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संघ के शारीरिक वर्ग अभ्यास में शामिल हुए मोहन भागवत

अयोध्या के कार्यक्रम में पांच दिवसीय अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग अभ्यास के तीसरे दिन मोहन भागवत सहित दर्जनों पदाधिकारी भी हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
संघ के शारीरिक वर्ग अभ्यास में शामिल हुए मोहन भागवत

संघ के शारीरिक वर्ग अभ्यास में शामिल हुए मोहन भागवत

अयोध्या. राष्ट्रीय स्वयं संघ के पांच दिवसीय अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग शाखा के तीसरे दिन सरसंघचालक मोहन भागवत भी शामिल हुए दौरान परिचय सत्र के साथ बौद्धिक और शारीरिक वर्ग का अभ्यास कराया गया।

शारीरिक वर्ग में शामिल होने कारसेवक पुरम पहुंचे मोहन भागवत

अयोध्या के विश्व हिंदू परिषद मुख्यालय कारसेवक पुरम में पांच दिवसीय अखिल भारतीय शारीरिक वर्ग शाखा लगाई गई है। 1992 के बाद पहली बार इतनी बड़ी शाखा अयोध्या में लगाई गई। जिसमे 45 राज्यों से 450 संघी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है। इस अभ्यास वर्ग के तीसरे दिन संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, सह सर कार्यवाह कृष्ण गोपाल, कार्य समिति के सदस्य भैया जी जोशी, शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुनील कुलकर्णी, सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख जगदीश प्रसाद, अनिल ओक व्यवस्था प्रमुख, रामलाल संपर्क प्रमुख और सुरेंद्र चंद्र प्रचारक भी शामिल हुए।

45 राज्यों से आए 450 संघी कार्यकर्ता

अयोध्या में लगाई गई शारीरिक अभ्यास वर्ग में बैंड उद्बोधन के बाद फिटनेस का अभ्यास कराया गया । इस दौरान विभिन्न प्रांतों से आए कार्यकर्ताओं का प्रान्त के तहत टोलियों में परेड किया गया। तो ही शाखा के दूसरे चरण में बौद्धिक उद्बोधन किया गया जिसमें सर संघ चालक मोहन भागवत व सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले का उद्बोधन हुआ इसमें बताया गया की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्पण भाव जरूरी है। वही बताया कि संघ प्रशिक्षण सिर्फ शारीरिक व्यायाम बौद्धिक तक ही सीमित ही नहीं बल्कि वैचारिक वर्ग और ज्ञान योग व कर्म योग तथा भक्ति योग का समन्वय है। इस वर्ग में मैं संघ का हूं संघ मेरा है ऐसा समर्पण भाव सिखाता है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग