22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोरारी बापू ने अयोध्या पहुंचकर किए रामलला का दर्शन, 27 नवंबर की शाम करेंगे रामकथा का करेंगे शुभारंभ

शनिवार 27 नवंबर से मोरारी बापू भगवान राम के वन गमन मार्ग में पढ़ने वाले तीर्थ स्थलों पर कथा की शुरुआत करेंगे। सात बजे से कारसेवकपुरम में उनका प्रवचन शुरू होगा। पांच दिसम्बर को नंदीग्राम में उनकी राम कथा का समापन होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Morari Bapu Did Darshan of Ramlalla and Performed Aarti of Saryu

Morari Bapu Did Darshan of Ramlalla and Performed Aarti of Saryu

अयोध्या. प्रख्यात कथावाचक संत मोरारी बापू शुक्रवार की दोपहर को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने रामलला सहित विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शन पूजन किया और मां सरयू की आरती उतारी और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास सहित अन्य संतों ने भी आशीर्वाद लिया। बता दें कि शनिवार 27 नवंबर से मोरारी बापू भगवान राम के वन गमन मार्ग में पढ़ने वाले तीर्थ स्थलों पर कथा की शुरुआत करेंगे। सात बजे से कारसेवकपुरम में उनका प्रवचन शुरू होगा। पांच दिसम्बर को नंदीग्राम में उनकी राम कथा का समापन होगा।

यह होगा बापू का कार्यक्रम

27 और 28 नवंबर को अयोध्या के कारसेवक पुरम में उनकी राम कथा होगी। 29 नवंबर को पिपरी गौरैया मैदान में, 30 नवंबर को श्रृंगवेरपुर प्रयागराज , एक दिसंबर को संगम तट प्रयागराज, दो दिसंबर को वाल्मीकि आश्रम लालापुर चित्रकूट, तीन दिसंबर को सुरेंद्र पाल स्कूल परिसर चित्रकूट और चार दिसंबर को कारसेवकपुरम में पुनः राम कथा कहेंगे। पांच दिसंबर को अयोध्या के नंदीग्राम में आखिरी सत्र की कथा मुरारी बापू कहेंगे। यहां उनकी राम कथा का समापन होगा।

ये भी पढ़ें:UP Top News: मोरारी बापू ने किया अयोध्या में रामलला का दर्शन, 27 नवंबर को रामकथा का करेंगे शुभारंभ

ये भी पढ़ें: स्वचालित कुटी से श्री राम वनगमन मार्ग की यात्रा करते हुए रामकथा सुनाएंगे मुरारी बापू