Video: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुरली मनोहर जोशी को आने से रोका, वीडियो में देखें चंपत राय का तर्क
आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा काय्रक्रम में आमंत्रित कि‌ए जाने पर चंपत राय से सवाल पूछा। चंपत राय ने कहा मैँ नहीं जानता कि आप आडवाणी के उम्र में कितने लोग पहुंचेंगे। मैं उनसे बार बार नहीं आने की बात कहता रहा, लेकिन वो आने की जिद पर अड़े हैं। नहीं मैं आऊंगा। देखें चंपत राय का पूरा वीडियो।