
अयोध्या में मुरारी बापू की कथा
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में विख्यात कथा वाचक मुरारी बापू की कथा का आयोजन बड़ा भक्त महल की बगिया में शुरू हुआ. इस दौरान अयोध्या के राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के साथ कई बड़े संत व हजारों की संख्या उनके अनुयायी मौजूद रहे। वही इस कथा के आयोजन के दौरान देश के कई स्थानों से गणिकाएं भी शामिल हुई ।
शनिवार से शुरू हुई मुरारी बापू रामकथा के शुरू होने के पहले बताया कि कल जब हम अयोध्या में प्रवेश किए तो सबसे पहले भरत के तपोभूमि स्थल भरतकुंड पर गया जहां सिर झुकाया और उसके बाद अयोध्या के सरयू तट पर वर्स पान किया। और उसके बाद हनुमानगढ़ी रामलला का दर्शन किया। वहीं इस कथा को प्रारंभ करते हुए कहा कि संतों के आशीर्वाद और गुरु के आशीर्वाद से मानस का कोई एक विषय चुनकर के दुनिया में घूमता रहता हूं परमात्मा और अंतः करण की प्रेणना से हमे लगा कि इस बार जिनका नाम मात्र के प्रभाव से क्षण मात्र में उद्धार होता है ऐसा एक समाज जो समाज से तिरस्कृत और अपमानित है कारण कुछ भी हो जिसका जमाना भी एक जिम्मेदार है ऐसा एक समाज गणिकाएं है। वहीं मुरारी बापू ने कहा कि यह गणिकाएं कहां जाएं यह जो पालने वाली भूमि अयोध्या हैं यहाँ पर आशीर्वाद पाने के लिए गणिकाएं यहां पर आए हुई हैं।
मुरारी बापू के विशेष राम कथा का आयोजन अयोध्या में किया जा रहा है यह कथा एक भव्य पंडाल में किया जाना हैं जिसमे अयोध्या के संत महंत व् नागरिको के साथ राम कथा के भक्त भी मौजूद रहे इसके साथ ही देश कई क्षेत्रों से आये सैकड़ों की संख्या में गणिकाए भी राम कथा में शामिल हुई . वहीं इस आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरी व्यवस्था किया गया हैं
Published on:
22 Dec 2018 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
