समय से जमा न होने से भी बाउंस हुआ चेक : कोषाध्यक्ष राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने पत्रिका टीम से खास बातचीत में बताया कि राम मंदिर के प्रति श्रद्धा भाव से दान भेजने वालों की भावना गलत होगी ऐसा हमें लगता नहीं है लेकिन उनका टाइम बाहर हो गया। इस कारण हो गया होगा अथवा बड़े श्रद्धालु अच्छे दानदाता कभी-कभी चेक तो भेज देते हैं लेकिन हस्ताक्षर करना भूल जाते हैं।कभी उसका डेट गलत लिख देते हैं कभी-कभी चेक पर रिपीट भी हो जाता है यही सब कारण है जिससे चेक बाउंस हुआ करते हैं यह कोई बड़ी बात नहीं है।
राम मंदिर ट्रस्ट को मिले हैं स्वेच्छा से दान : कोषाध्यक्ष वही कहा कि चेक बाउंस होने के पीछे हम उन लोगों की दुर्भावना भी नहीं मानते हैं क्योंकि ट्रस्ट कोई जबरदस्ती पैसा वसूलने का कार्य नहीं कर रहा हैं लोगों ने स्वेच्छा से दान दिए हैं लेकिन गलती हो गई तो इस कारण काफी चेक बाउंस हो गए इसका भी विचार हम लोगों को करना चाहिए लेकिन जहां 35 सौ करोड़ का दान देश के हर छोटी-छोटी हिस्से से दे रहा है तो इससे छोटी बातें होना बहुत बड़ी बात नहीं है।
तय सीमा पूरा हो जाएगा गर्भगृह के निर्माण भगवान श्री राम का मंदिर अब तेज गति से आगे बढ़ता जा रहा है वर्तमान में चलने कार्य को देखने और उसकी समीक्षा करने के लिए हम लोगों की बैठकें होती है। और उसकी पति व उन पर खर्च होने वाली धनराशि व्यवस्थित है कि नहीं उन सभी का हिसाब किताब देखने के लिए समीक्षा बैठक की जाती है। बिजली हर बार कोई नया बिंदु नहीं होता है हम लोगों ने जो संकल्प किए हैं उसके अनुसार हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं बहुत ही व्यवस्थित तरीके से कार्य हो रहा है और हमारा विश्वास है कि जो समय हम लोगों ने निर्धारित किया है उस समय के अंदर हम भगवान श्री राम लला को उनके मुख्य नए घर में विराजमान करा देंगे।