20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

39 करोड़ से बना राम मंदिर का नया रास्ता, इसकी खासियत जानकर हो जाएंगे दंग

राम जन्मभूमि परिसर तक जाने के लिए सम्पर्क मार्ग से 566 मीटर लंबे मार्ग का होगा शुभारंभ

2 min read
Google source verification
कम समय में श्रद्धालुओं को मिलेगा रामलला का दर्शन

कम समय में श्रद्धालुओं को मिलेगा रामलला का दर्शन

राम मंदिर तक जाने वाले नए मार्ग को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। संपर्क मार्ग सुग्रीव किला के रास्ते जन्मभूमि तक 566 मीटर लंबे जन्मभूमि पथ से होकर अब श्रद्धालु रामलला का आसानी से दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए सुविधा के साथ सुरक्षा युक्त इस पथ का निर्माण प्रदेश सरकार के द्वारा कराया गया है।

यात्री सुविधाओं से लैस बना जन्मभूमि पथ

अयोध्या में बिरला धर्मशाला के सामने सुग्रीव किला श्री राम जन्मभूमि परिसर तक इस नए मार्ग पर आने वाले यात्रियों को उनके सामानों को रखने विश्राम करने जल पीने की व्यवस्था के साथ शाम होते ही आकर्षक लाइटों से प्रकाश मैं बलाई जाने तक की तैयारी पूरी कर ली गई है तो वह अब इस पथ पर रंग बिरंगे फूलों से सजाया जाएगा विशेष पथ पर आने वाले भक्तों भगवान राम के नजदीक पहुंचने का एहसास होगा।

5 माह के बाद मंदिर का होगा उद्धघाटन

राम मंदिर में भगवान राम लला के विराजमान कराए जाने के लिए मांस अब 5 माह का समय बचा है जिसको लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अब तैयारियों को अंतिम दौर तक पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया है। राम मंदिर मैं हर्ष बनाए जाने के साथ गर्भगृह को अंतिम रूप प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। तो वहीं जन्मभूमि पथ से राम मंदिर तक जोड़ने वाले मार्ग को तैयार करने के लिए दर्शनार्थियों के दर्शन मार्ग में बदलाव कर आज से इस कार्य को भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।

कम समय में श्रद्धालुओं को मिलेगा रामलला का दर्शन

राम जन्मभूमि परिसर में 25000 श्रद्धालुओं के लिए यात्री सुविधा केंद्र को तैयार किया जा रहा है जहां दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु अपने सामानों को सुरक्षित रखने के साथ विश्राम करने और शौचालय की व्यवस्था होगी। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट महासचिव चंपत राय के मुताबिक आज से अयोध्या आने वाले श्रद्धालु रामलला का दर्शन पाने के लिए पहले से 300 मीटर से कम मार्ग पर चलना होगा और कम समय में दर्शन करके बाहर आ जाएंगे वही बताया कि परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को देखते हुए इस बदलाव को किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग